गाजीपुर: गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की सजा के खिलाफ दायर अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है. माना जा रहा है कि अगले महीने हाईकोर्ट सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर अपना फैसला सुना सकता है. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने अफजाल अंसारी और राज्य सरकार की तरफ से दाखिल अपील पर सुनवाई की है.
राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में दाखिल अपील में अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाने की मांग की गई थी, जबकि अफजाल अंसारी की अपील में 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की गई है. अफजाल अंसारी के वकीलों के मुताबिक, जिस केस के आधार पर अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है, उसके मूल केस में अफजाल अंसारी को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था. ऐसे में गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई 4 साल की सजा को रद्द की जाए.