लखनऊ/ आयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टरों की टीम जांच कर रही है. सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फोन पर हालचाल लेते हुए पीजीआई के डायरेक्टर को बेहतर इलाज का निर्देश दिए हैं. पीजीआई डायरेक्टर डॉ. आरके धीमान के मुताबिक पुजारी सत्येंद्र दास बीती शाम से ही खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास को कमजोरी और भूख न लगने की शिकायत है. उनका ब्लड प्रेशर ठीक बताया जा रहा है.
वहीं प्रदीप दास ने बताया कि मुख्य पुजारी बातचीत कर रहे हैं. वो बीते कई दिनों से पैर से लाचार हो गए थे. उन्हें चलने फिरने के लिए सहारे की जरूरत पड़ रही थी. लेकिन अचानक दो दिन से कमर के नीचे का शरीर काम नहीं कर रहा था. इसके पहले भी बीपी, शुगर के मरीज रहे हैं और भूख भी नहीं लग रही थी. जिसके कारण कमजोरी आ गई थी. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम सभी जांची कर ली है, रिपोर्ट आने के बाद आगे इलाज किया जायेगा. हम सभी को विश्वास है कि वे जल्द ठीक होकर अयोध्या आश्रम पहुंचेंगे.