भोले बाबा के वकील एपी सिंह (वीडियो क्रेडिट- ANI) हाथरस:हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में यूपी सरकार की ओर से नियुक्त न्यायिक टीम ने रविवार को लोगों के बयान दर्ज किए. मामले में उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, कई लोगों से पूछताछ की गई है. हम जल्द ही पब्लिक नोटिस जारी करने जा रहे हैं. जिसमें हम लोगों को बुलाएंगे. वहीं भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि स्प्रे छिड़कने के कारण भगदड़ हुई थी.
बाबा के जेल जाने की कहानी आई सामने (video credits ETV BHARAT) न्यायिक जांच आयोग ने हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से हुई 121 मौतों की जांच शुरू कर दी है. टीम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस भावेश कुमार सिंह और रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव मौजूद रहे. टीम ने हाथरस जिले के आला अधिकारियों से बातचीत की और घटना स्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी जानकारी जुटाई. टीम ने रविवार को हाादसे से जुड़े व्यक्ति से पूछताछ की.
हाथरस मामले में न्यायिक टीम में उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, कई लोगों से पूछताछ की गई है. जल्द ही पब्लिक नोटिस जारी की जाएगी. जिसमें हम लोगों को बुलाएंगे. जो भी सम्बंधित हैं सबसे पूछताछ की जाएगी.
न्यायिक जांच शुरू (video credits ETV BHARAT) वहीं रिटायर्ड आईपीएस भावेश कुमार ने बताया कि, जिन लोगों से बातचीत की जाएगी. वह जो अभिलेख देंगे चाहें वह वीडियो हो या ऑडियो हो उन सबको शामिल किया जाएगा. नारायण साकार हरि से पूछताछ पर टीम ने कहा कि, हम किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं. टीम को जिस किसी की भी आवश्यकता होगी उनके बयान किए जाएंगे. सबसे जानकारी ली जाएगी.
न्यायिक जांच आयोग के सामने कई लोग बयान देने पहुंचे. उनमें से एक दिलीप पाठक ने बताया कि, वहां सेवादारों की कमी थी. पुलिस, प्रशासन को अंदर नहीं जाने दिया. अंदर जाने देते तो शायद ऐसा नहीं होता. वही जांच टीम से मिले युवक रवि कुमार ने कहा कि, बाबा की जितनी भी संपत्ति है उसकी नीलामी कर पीड़ित परिवारों को दे देनी चाहिए.
राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा खत (PHOTO credits ETV BHARAT) राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर लिखा सीएम योगी को पत्र, मुआवजा बढ़ाने की मांग
लखनऊ: हाथरस सत्संग भगदड़ हादसे को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए राहुल ने सीएम को भगदड़ के पीड़ित परिवार की समस्याएं गिनाई है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने सीएम योगी से मुआवजे की राशि बढ़ाकर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की है. राहुल ने यह पत्र सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. राहुल गांधी ने पत्र में आगे लिखा है कि, हाथरस में मैं जिन पीड़ित परिवारों से मिला था, उन्होंने हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता को जिम्मेदार बताया. ऐसे में इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच से न सिर्फ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा, बल्कि दोषी व्यक्तियों की भी पहचान होगी. न्याय की दृष्टि से यह भी जरूरी है कि, दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा मिले.
फर्रुखाबाद में भोले बाबा को माना जाता ईश्वर का अवतार, जिले में बने हैं कई आश्रम और सत्संग भवन
फर्रुखाबाद: हाथरस सत्संग हादसे के बाद विवादों में आए सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अनुयायियों की आस्था अभी भी खत्म नहीं हुई है. फर्रुखाबाद जिले के अनुयायी भोले बाबा को भगवान का अवतार मानते हैं. हालांकि भोले बाबा 2021 के बाद से यहां सत्संग नहीं किए हैं. जिले में भोले बाबा के कई सत्संग स्थल और आश्रम हैं. सेवादार रामवीर,सौरभ के मुताबिक फर्रुखाबाद शहर से सटे ग्राम अजमतपुर में भी आश्रम है. बाबा 2021 में लकुला में सत्संग करने आए थे. तभी आश्रम में आया थे. वहां पर नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा की प्रवास कुटिया है. वह निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है. लोग अपनी मर्जी से आते हैं सेवा करते हैं. उसने कहा कि बाबा को भगवान मानता है.
बाबा को लोग मानते भगवान का अवतार (video credits ETV BHARAT) साल 2000 में बाबा आगरा में जा चुका है जेल, मृत लड़की को जीवित करने का बाबा ने किया था ड्रामा
फिरोजाबाद:हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा के पुराने मामलों का खुलासा भी होता जा रहा है. भोले बाबा साल 2020 में अंधविश्वास और पाखंड फैलाने के आरोप में आगरा में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. बाबा ही नहीं बाबा के 5-6 अनुयाई भी जेल गए थे. हालांकि बाद में सब कोर्ट से बरी हो गए थे. एक मृत लड़की को जिंदा करने का यह लोग पाखंड कर रहे थे. पुलिस ने जब इन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की तो उनके अनुयायियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. जिसके बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया था. यह खुलासा किया है भोले बाबा को जेल भेजने वाले आगरा के शाहगंज थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर तेजवीर यादव ने. तेजवीर यादव फिरोजाबाद जनपद के ही रहने वाले हैं.
बाबा के दो भक्तों का ऑडियो वायरल, एक ने कहा- लाश रखी है बाबा उन्हें जिंदा कर सकता है
हाथरस: हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग हादसे को लेकर बाबा की दो भक्तों की बातचीत वायरल हो रही है. जिसमें यहां तक कहा जा रहा है की, लाश रखी है बाबा उन्हें जिंदा कर सकता है. बातचीत में कहा जा रहा है कि, घटना में बहुत लोग खत्म हो गए. इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं है, प्रलय आई है. परमात्मा ने तो पहले ही बता दिया था. घबराने की जरूरत नहीं है. इसमें कई लोगों की मौत हो जाएगी, अपने आप लोग गिरने लगे, पहले एक गिरा, फिर दो गिरे, फिर वहां पर लाशें बिछ गई. हम भी उसी जगह पर थे जहां पब्लिक थी. हमें बचा लिया और कहा जाओ अपने घर. बातचीत के दौरान भक्त यह भी कहते रहा कि भक्ति करो नारायण भगवान हरि की, भक्ति नहीं करोगे तो तुम भी नहीं बचोगे. भक्ति जो करता है वही ही बच पाया है. उन्होंने आज से प्रलय शुरू कर दी है.
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना:हाथरस की घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को कहा कि प्रकरण दुखद और गंभीर है. मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है. जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. विपक्ष का काम इस समय सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना हो गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास बस एक यही काम बचा है.
ये भी पढ़ें: संभल में भोले बाबा को माना जाता है भगवान विष्णु का अवतार, यहां हैं कई आश्रम और सत्संग भवन - Hathras stampede