मौसम बड़ा बेईमान, झमाझम से लोगों को राहत, अन्नदाताओं के लिए आफत - Haryana Weather Update - HARYANA WEATHER UPDATE
Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम ने फिर से करवट बदली है और फतेहाबाद में बारिश हो गई है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है लेकिन यही बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. फतेहाबाद के टोहाना की अनाज मंडी में रखी गेहूं की लाखों बोरियां बारिश से भीग गई है और किसानों को इसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ेगा.
फतेहाबाद :हरियाणा में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी बारिश और ओले तो कभी गर्मी. एक बार फिर से मौसम ने अपने तेवर बदले और हरियाणा के फतेहाबाद में बारिश हो गई लेकिन इस दौरान खुले आसमान के नीचे पड़ी गेहूं की लाखों बोरियां बारिश में भीग गई.
तपिश के बीच हो गई बारिश :फतेहाबाद में गर्मी के मौसम में तपिश के बीच बारिश हो गई और लोगों ने तपती-जलाती गर्मी के बीच राहत की सांस ली. लेकिन अचानक से हुई इस बारिश ने किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया. दरअसल टोहाना इलाके की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे गेहूं की लाखों बोरियां पड़ी हुई थी. मंगलवार सुबह जब बारिश हुई तो बरसात के चलते अनाज मंडी में खुले में रखी गेहूं की बोरियां भीग गई.
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी :बड़ी तादाद में किसान अनाज मंडी में अपने गेहूं को बेचने के लिए लाए थे. उनकी ढेरियां भी अचानक से हुई बरसात के चलते पानी से लबालब नजर आई. ऐसे में किसानों ने खुलकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जाहिर की है. किसानों के मुताबिक सरकार किसानों के हित में काफी कुछ करने के दावे तो करती है और साथ ही गेहूं के प्रबंधन के बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद धरातल पर हालात कुछ और ही है. अनाज मंडी में शेड तक के इंतज़ाम नहीं किए गए हैं जिसके चलते किसानों को खुले आसमान के नीचे अपनी फसल को रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश से जहां किसानों को नुकसान हुआ है, वहीं गेहूं की खरीदी करने वाले आढ़तियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है.