हरियाणा में गर्मी ने तोड़ा 80 साल का रिकॉर्ड, 50 छूने को बेताब पारा, स्कूलों में 3 दिन पहले गर्मी की छुट्टी घोषित - Record Heat in Haryana - RECORD HEAT IN HARYANA
Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार यानि 26 मई इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. रविवार को सिरसा जिले में अधिकतम तापमान रहा जिसने 80 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आजादी से पहले इतना ज्यादा तापमान हरियाणा के हिसार जिले में इतना दर्ज किया गया था.
हरियाणा में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड (Photo- ETV Bharat)
चंडीगढ़: हरियाणा इस सयम भीषण गर्मी की चपेट में है. रविवार को हरियाणा का अधिकतम तामपान 48 डिग्री को भी पार कर गया जो कि सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार 26 मई को 48.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. भयंकर गर्मी और लू के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है.
हरियाणा में गर्मी ने तोड़ा 80 साल का रिकॉर्ड
हरियाणा में अधिकतम तापमान की बात करें तो पिछले 80 साल में ऐसा दो बार हुआ है जब पारा इतना ऊपर चढ़ा है. हरियाणा सरकार की वेबसाइट के मुताबिक 1944 में हिसार जिले में 48.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. वहीं हरियाणा के अलग राज्य बनने के बाद पहली बार 10 मई 1966 में गुड़गांव जिले में अधिकतम तापमान 49 डिग्री पहुंचा था. वहीं एक बार फिर 26 मई को हरियाण के सिरसा में 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. जो कि सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक था. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
हरियाणा में 26 मई को अधिकतम तापमान (सोर्स- चंडीगढ़ मौसम विभाग)
सभी जिलों में 45 पार हुआ पारा
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक हरियाणा के ज्यादातर जिलों में इस समय अधिकताम तापमान 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है. हरियाणा के बाकी जिलों की बात करें तो महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री, हिसार में 47.1 डिग्री, मेवात में 47.6 और राजधानी चंडीगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री दर्ज किया गया.
गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और चंडीगढ़ में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 31 मई तक का मौसम बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 29 जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर रहेगा जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 30 और 31 मई को येलो अलर्ट रहेगा. भयंकर गर्मी और लू से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने बाहर निकलने पर लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान (सोर्स- चंडीगढ़ मौसम विभाग)
हरियाणा में भयंकर गर्मी को देखते हुए स्कूलों में 3 दिन पहले से ही गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी गई. हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है. 12वीं तक के स्कूल 28 मई से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे. नया सत्र 1 जुलाई 2024 से पहले की तरह शुरू होगा.