पलवल :हरियाणा के पलवल में एक पुलिसकर्मी ने जिंदगी की परवाह ना करते हुए सिंघम के रूप में ओवरलोडेड ट्रक को रोकने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगी दी है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ट्रक ड्राइवर ने की भागने की कोशिश :पलवल के होडल थाना प्रभारी तेजपाल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई वीरेंद्र सिंह ने दी गई तहरीर में कहा है कि वे अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस को एक ओवरलोड ट्रक आता हुआ नज़र आया. पुलिसकर्मी ने उसे रुकने का इशारा किया. ट्रक के ड्राइवर ने नाके से कुछ आगे ट्रक को रोक लिया और पुलिस उसके कागजातों को चेक करने लगी. तभी दूसरा ट्रक उसके पीछे आ गया. मौके पर तैनात होमगार्ड विष्णु उसके पास पहुंचा को वो दूसरी तरफ भाग गया.
एएसआई ने लगा दी जान की बाज़ी :ट्रक को दूसरी तरफ से भागते देख एएसआई वीरेंद्र सिंह ने उसको रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ठान लिया था कि वो रुकेगा नहीं और वो लगातार ट्रक चलाने लगा लेकिन एएसआई वीरेंद्र सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ट्रक को रोकने के लिए जान की बाज़ी लगा डाली. वीरेंद्र सिंह को कुचलने की भरपूर कोशिश करने के बावजूद वीरेंद्र सिंह रुके नहीं और रोकने की कोशिश करते रहे. तभी वहां आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने ट्रक को थोड़ा आगे जाकर रोक लिया. ड्राइवर वहां पर कूदकर भागने लगा तो लोगों की भीड़ और होमगार्ड विष्णु ने उसे पकड़ लिया. ट्राला चालक ने अपना नाम पता नंगला अहसानपुर निवासी तालीम बताया है. होडल थाना पुलिस ने एएसआई की लिखित तहरीर पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.