हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

स्पेशल पुलिस ऑफिसर का बेरहमी से मर्डर, सिर को कुचला गया, मचा हड़कंप - Haryana Police SPO murdered - HARYANA POLICE SPO MURDERED

Haryana Police SPO brutally murdered : हरियाणा पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) का चंडीगढ़ में बेरहमी से मर्डर कर दिया गया है. उनकी डेड बॉडी खून से लथपथ हालत में मिली है. मामले के सामने आने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है और मामले की तफ्तीश जारी है.

Haryana Police SPO brutally murdered dead body found in Chandigarh
स्पेशल पुलिस ऑफिसर का बेरहमी से मर्डर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 23, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 9:38 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वर्दी में उनकी डेड बॉडी चंडीगढ़ में मिली है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

स्पेशल पुलिस ऑफिसर(SPO) की डेड बॉडी मिली :जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के मलोया गांव में स्थित आश्रम के साथ घने जंगलों में हरियाणा पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर(SPO) की डेड बॉडी मिली है. डेड बॉडी के साथ उनके नाम वाली बैच भी मिली है जिसमें उनका नाम अजीत सिंह के तौर पर दर्ज है. उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला है. चेहरे को पत्थर जैसी किसी भारी चीज से कुचला गया है. साथ ही उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में मिले हैं.

ये भी पढ़ें :'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला, ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला
ये भी पढ़ें :थप्पड़ मारने पर दामाद का ख़तरनाक बदला, ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर

मामले की जांच जारी :घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने सबसे पहले लाश स्पेशल पुलिस ऑफिसर की लाश देखी जिसके बाद उन्होंने इसकी ख़बर पुलिस विभाग को दी. ख़बर लगते ही तत्काल प्रभाव से थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वारदात वाली जगह का मुआयना किया. इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया और सबूतों को जमा किया गया. पुलिस ने डेड बॉडी को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. अब इस बात का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही लग पाएगा कि आखिर हरियाणा पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर की हत्या के पीछे क्या वजह थी.

ये भी पढ़ें :अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर

Last Updated : Apr 23, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details