उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हरियाणा मॉब लिंचिंग; बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना पर जताई नाराजगी, लिखा- सख्त कार्रवाई जरूरी - Haryana mob lynching Mayawati - HARYANA MOB LYNCHING MAYAWATI

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के शक में दो प्रवासी मजदूरों को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया. घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने वहां की सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.
मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 11:40 AM IST

लखनऊ :हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों को संदेह था कि मजदूर बीफ खाता है. इसी शक में उन्होंने बहाने से बुलाकर उसका कत्ल कर दिया. मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. घटना 27 अगस्त की है. इस घटना को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

चरखी-दादरी में बीफ खाने के संदेह में गौरक्षा ग्रुप के लोगों ने बहाने से पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों को बुलाकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया था. इसमें साबिर मलिक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है.

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार की सुबह चरखी-दादरी कीघटना को लेकर लिखा है कि 'भीड़ हत्या/माब लिंचिंग का रोग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक गरीब युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार व कानून के राज की पोल खोलती है, यह अति-दुखद व निंदनीय है. सख्त कार्रवाई जरूरी'.

इसके अलावा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव और यूपी के 10 सीटों पर होने वाले विस उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो काफी एक्टिव हैं. देश के विभिन्न राज्यों में आई बाढ़ को लेकर भी बसपा सुप्रीमो ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने पोस्ट जारी कर लिखा है कि'बाढ़ की स्थिति से सही से नहीं निपट पाने के कारण लाखों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसी तबाही लोगों का जीवन बर्बाद कर देती है. सिर्फ राहत ही नहीं बल्कि सरकारों को बाढ़ निवारण पर भी समुचित ध्यान देना चाहिए'.

यह भी पढ़ें :दुबई से लखनऊ आ रहे प्लेन में एयर होस्टेस से बदसलूकी, शराबी यात्री ने किया हंगामा, कराची में लैंडिंग की चेतावनी पर माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details