चंडीगढ़ :हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 3 नामों का ऐलान किया गया है. फरीदाबाद से सुनील तेवतिया को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सिरसा से संदीप लोट उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं सोनीपत से अनूप सिंह दहिया को मैदान में उतारा गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए इनेलो की दूसरी लिस्ट जारी :इंडियन नेशनल लोक दल ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसका ऐलान किया. इस दौरान पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद थे. पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इस दौरान कहा कि वीरेंद्र मराठा जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, उन्हें वे अपना समर्थन देंगे. वहीं भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के वर्तमान अध्यक्ष रामपाल माजरा ने तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. साथ ही इस दौरान जानाकारी देते हुए बताया गया कि पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 1 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.उन्होंने इनेलो के प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी है.