दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

"कांग्रेस के युवराज से क्या अपेक्षा करेंगे", 'अग्निवीर' को लेकर राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार - BJP Targets Congress

BJP TARGETS CONGRESS: दो राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार का खेल जारी है. राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर पर आक्रमण करते हुए सेना के पेंशन खत्म करने की बात हरियाणा में उठाई. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के बयान पर भाजपा आक्रामक रही. इस मुद्दे ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से खास बातचीत की.

Haryana Assembly Election 2024
बीजेपी के प्रेम शुक्ला से खास बातचीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2024, 10:06 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के अंबाला जिले की नारायणगढ़ में चुनावी रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 'अग्निवीर' समेत तमाम योजनाओं पर पर भी आक्रामक बयान दिए. वहीं, उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर देश की सियासत काफी गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल को झूठ बोलने की मशीन कहा है.

बता दें कि, राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर योजना पर आक्रमण करते हुए सेना के पेंशन खत्म करने की बात हरियाणा में उठाई. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के बयान पर भाजपा आक्रामक रही. इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनो पर हमला बोला. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यहां तक कहा कि, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आतंकवादी के मरने पर आंसू बहाए और आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सेना से हमदर्दी लेने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से खास बातचीत (ETV Bharat)

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि, जब इंदिरा गांधी और नेहरू का राज था तो क्या सेना को पेंशन मिलता था क्या?1971 में सैनिकों की हालत क्या हुई ये सभी जानते हैं,जनरल मानेक शॉ के साथ कांग्रेस ने क्या किया ये सभी जानते हैं. जब कोई आतंकवादी मुठभेड़ में मरता है तो सोनिया गांधी आंसू बहाती हैं. जब सेना या पुलिस का जवान शहीद होता तो, राहुल और सोनिया श्रद्धासुमन अर्पित करने नहीं जाते. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को सेना के बारे में गलत बयानबाजी बंद करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि, जिस तरह से समाजवादी पार्टी के नेता महबूब अली बयान देकर विभाजनकारी नीतियों को बढ़ावा दे रहे उसपर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कोई करवाई नही की. उन्होंने कहा कि, आजम खान पर कोई करवाई अखिलेश यादव नही कर पाए तो वे महबूब अली पर क्या करवाई करेंगे. बता दें कि, उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने मुसलमानों की आबादी से संबंधित विवादित बयान दिया है.

इस सवाल पर कि, क्या भाजपा नेता संजीव बाल्यान लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं क्या भाजपा की भी इस पर सहमति है,क्या भाजपा इसमें फायदा देख रही,या कोई हिडेन एजेंडा है?

इस पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ला का कहना है कि, भाजपा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहती है और उसके लिए कटिबद्ध है. भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सरकार में एक से एक लोक कल्याणकारी कार्यों को लेकर आ रहे हैं. जन प्रतिनिधि अपनी बातें उठाते रहते हैं और ऐसे में जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात है वो भी प्रतिनिधियों की निजी राय हो सकती है पार्टी का अभी इसपर कोई स्टैंड नही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के चुनावी मैदान में राहुल और प्रियंका, पैदल मार्च में भी लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details