चंडीगढ़:हरियाणा के अंबाला जिले में पंजाब से लगते शंभू बॉर्डर पर किसान संगठनों और प्रशासन के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. किसानों ने सरकार के साथ फिलहाल बातचीत बंद करके 21 फरवरी को हर हाल में दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. हरियाणा सरकार ने बॉर्डर को सीमेंट की दीवार और कील लगाकर पूरी तरह बंद किया है. खबर है कि ये बैरिकेड तोड़ने के लिए किसान जेसीबी और पोकलने मशीनें लेकर पहुंच गये हैं.
शंभू बॉर्डर पर टकराव की आशंका- बताया जा रहा है कि शंभू बॉर्डर पर किसानों ने हरियाणा प्रशासन का बैरिकेड तोड़ने के लिए जेसीब और पोकलेन जैसी हैवी मशीनें तक मंगा ली है. किसान बॉर्डर पर बनाई गई प्रशासन की सीमेंट की दीवार और कंटीली तारों को इन्हीं मशीनों से हटाकर दिल्ली कूच करेंगे. किसानों की तैयारी को देखते हुए एक बार फिर शंभू बॉर्डर पर पुलिस के साथ किसानों के टकराव की आशंका बढ़ गई है.
शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा हैवी मशीनें मंगाने की खबर पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में शंभू बॉर्डर, खनोरी बॉर्डर पर पोकलेन और जेसीबी मशीनों को रोकने के लिए कहा है.
पुलिसकर्मियों की जान को खतरा- हरियाणा डीजीपी ने पत्र में कहा है कि पोकलेन और जेसीबी मशीनों के इस्तेमाल से बॉर्डर पर कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जान को भी खतरा है. इसलिए इन्हें रोका जाए.