चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मतदान अधिक हो. इसके लिए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अनोखी पहल की है. जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के लिए शादी की तरह न्योता भेजा जाएगा. शादी समारोह की तरह ही बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करेंगे. चुनाव आयोग ने हरियाणा में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने के लिए ये नई पहल शुरू की जाएगी. हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. 29 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शादी की तरह ही निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है. इसमें लिखा गया है कि भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल ना जाना, वोट डालने आने को. इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
मतदाताओं को दिलाई जा रही शपथ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में शपथ भी दिलाई जा रही है. नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मतदाताओं द्वारा चुनाव का पर्व-देश का गर्व की शपथ ली जा रही है. ये शपथ है कि ''हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदाताओं के लिए मोबाइल ऐप: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग ने मतदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कई मोबाइल ऐप विकसित किए हैं. इनमें नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) और वोटर हेल्पलाइन एप प्रमुख हैं. केवाईसी एप के जरिए मतदाता अपने लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां तक कि उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, यदि कोई हो तो, उसकी जानकारी भी देख सकते हैं. इसी प्रकार, मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी हासिल करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकते हैं.