चरखी दादरी/ भिवानी :यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुए ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है लेकिन लगता है कि हमारे सिस्टम ने इससे कोई सबक नहीं लिया है. एग्जाम के पेपर्स के लीक होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब हरियाणा के चरखी दादरी में 10वीं क्लास के हिंदी का पेपर लीक हो गया है. नतीजनत जिस सेंटर से पेपर लीक हुआ, वहां पर एग्जाम को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है.
चरखी दादरी के सेंटर से हिंदी का पेपर लीक :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 10वीं क्लास के हिंदी का पेपर था. इस दौरान नकल रोकने के लिए बनाए गए उड़न दस्तों ने भिवानी और चरखी दादरी के कई एग्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पता चला कि चरखी दादरी से हिंदी का प्रश्न पत्र आउट हो गया है. ऐसे में तुरंत एक्शन लेते हुए पेपर पर मौजूद क्यूआर कोड को डिकोड करते हुए एग्जाम सेंटर का पता लगाया गया. चरखी दादरी के नौरंगावास राजपूताना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर 2 परीक्षार्थियों को उड़न दस्ते ने पकड़ा.
मोबाइल में वायरल हुआ हिंदी का पेपर :जांच करने पर पता चला कि उनके रिश्तेदार जोगेन्द्र उर्फ कैरिया ने परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र की तस्वीर मोबाइल में लेकर वायरल कर दी थी. इसके बाद दोनों परीक्षार्थी, उनके रिश्तेदार जोगेन्द्र उर्फ कैरिया, मुख्य केंद्र अधीक्षक के साथ केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, उप केंद्र अधीक्षक, दो ऑब्जर्वर और संबंधित पर्यवेक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा एग्जाम सेंटर में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया गया है. इसके अलावा पेपर लीक कांड को देखते हुए केंद्र पर ली गई हिंदी की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष का आदेश :बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रदेश भर के प्रमुख केंद्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूल बिल्डिंग में जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है, वहां कमरों की खिड़कियों और दरवाज़ों की अच्छी से जांच कर ली जाए. अगर किसी सेंटर पर खिड़कियां ठीक नहीं हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक करवा लिया जाए. इसके अलावा प्रमुख केन्द्र अधीक्षक इमरजेंसी कारणा के अलावा किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र को ना छोड़ें.
ये भी पढ़ें :'एग्जाम से पहले अच्छी नींद, संतुलित भोजन और फिजिकल एक्टिविटी जरूरी'