जींद: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. उनकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. वीरवार को धरने पर मौजूद सरकारी चिकित्सकों की टीम और सवाई मानसिंह अस्पताल से आई टीम ने पोर्टेबल मशीनों से अल्ट्रासाउंड जैसे जरूरी टेस्ट किए. शुक्रवार दोपहर दो बजे तक यानी आज इनकी रिपोर्ट आएगी.
जगजीत सिंह डल्लेवाल की राजनीतिक दलों को चिट्ठी: वीरवार को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने मिलकर धरना स्थल से देश के सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों और किसान संगठनों को चिट्ठी लिखी. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि देश के सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को चिट्ठी लिखी गई है. जिस पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के हस्ताक्षर हैं.
'राजनीतिक दल अपना स्टैंड क्लियर करें': किसान नेता कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ये भावना जताई थी कि तमाम देश के राजनीतिक दल अपना स्टेंड अपना मत क्लीयर कर सकें कि वो एमएसपी गारंटी कानून के पक्ष में खड़े हैं या एमएससी गारंटी कानून के विरोध में खड़े हैं. ये चिट्ठी पोस्ट व डिजिटल माध्यम से दलों को भेजी जाएगी.
चिट्ठी में लिखा गया है "मैं जगजीत सिंह डल्लेवाल लगातार 45 दिनों से अनशन पर हूं और नाजुक हालत में हूं. हम 13 फरवरी 2024 से सड़कों पर बैठे हैं. हमारी कोई नई मांगे नहीं है, बल्कि अलग-अलग सरकारों द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाने के लिए आंदोलनरत हैं. इन आंदोलनों में पुलिस की कार्रवाई में एक किसान की गोली लगने से शहादत हो चुकी है. पांच किसानों की आंखों की रोशनी चली गई है. 434 किसान घायल हो चुके हैं. पहले केवल किसान, खेतिहर मजदूर ही एमएसपी की मांग कर रहे थे. अब तो खेती को लेकर संसद की बनी स्थाई समिति ने भी एमएसपी कानून बनाने की सिफारिश की है, इससे सबको फायदा होगा. इसमें सर्वदलीय दलों के 31 सांसद शामिल हैं."
हरियाणा से भी मिल रहा पंजाब के किसानों को समर्थन: चिट्ठी में लिखा गया है कि देश का किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर है. सभी राजनीतिक दलों को आपसी मतभेद भुलाकर इस मुद्दे पर एक होना चाहिए, ताकि किसानों को मरने से बचाया जा सके. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 12 जनवरी को हिसार, 13 को सोनीपत, 14 को कैथल-जींद और 15 जनवरी 2025 को पानीपत से जिले से किसानों का बड़ा जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेगा.
खनौरी बॉर्डर पर गीजर फटने से किसान झुलसा: खनौरी बॉर्डर पर वीरवार को एक हादसा भी हो गया. किसानों के कैंप में लगाया गैस गीजर फट गया. जिसमें एक किसान झुलस गया. सहयोगी किसानों द्वारा उसे पातड़ा पटियाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सराई पटी समाना गांव निवासी गुरदयाल (48) वीरवार को गीजर से पानी निकाल रहा था. उसी दौरान गीजर फट गया. गर्म पानी गुरदयाल पर जा गिरा. जिसमे वो झुलस गया. धरना स्थल पर प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरदयाल को समाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां गुरदयाल की हालात गंभीर बताई जा रही है.