नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने हरियाणा पर शुरुआती रुझान में ही कांग्रेस में शुरू हुए जश्न पर खूब आलोचना की. भाजपा के नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस नेताओं की गलतफहमी हरियाणा के रिजल्ट ने खत्म कर कर दी है. हरियाणा में राजनीतिक हलचल पर बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ,जफर इस्लाम और हरियाणा से भाजपा नेता राजीव जेटली से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने खास बातचीत की.
भाजपा के नेताओं ने हरियाणा की जीत का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ राज्य की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के नाम भी बांधा.
बता दें कि, मंगलवार का दिन भाजपा मुख्यालय में काफी उतार चढ़ाव का रहा, जहां मतगणना की शुरुआत में लगभग दो घंटे तक कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर ढोल नगाड़े बजते रहे. वहीं मतगणना के दो ढाई घंटे बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वापस लौटने लगे और दिन दयाल मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं की खूब आलोचना की और उनकी खुशी को अति उत्साह में किया गया जश्न करार दिया.
शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत (ETV BHARAT) शाहनवाज हुसैन
हरियाणा रिजल्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि, कांग्रेस का ग्राफ अब गिर रहा है और हमेशा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' के नाम पर नफरत की दुकान चलाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अब हर जगह से खत्म हो रही है.उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की निगेटिव कैंपेन जिसमें उन्होंने किसान पहलवान जवान सबका अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल किया मगर वहां का किसान और आवाम मोदी के साथ है और उसी का परिणाम है कि आज हरियाणा में भाजपा की जीत हुई है.
जफर इस्लाम
इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि, हरियाणा की जनता शुरू से भाजपा और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वहां लगातार तीसरी बार भाजपा की जीत अपने आप में इस बात की गवाह है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा के लोगों के लिए कितना काम किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से बातचीत (ETV Bharat) उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दिशानिर्देश और हरियाणा की जनता का प्यार हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलता रहा है,और कांग्रेस चाहे कितना भी दुष्प्रचार कर ले मगर वास्तविकता यही है की राहुल गांधी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं वहां कांग्रेस हारती है. वह इसलिए क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है. उन्होंने कहा कि, जिस जम्मू कश्मीर में कांग्रेस जीत का दावा कर रही है. वहां भी कांग्रेस से ज्यादा भाजपा को सीटें मिलीं हैं ,उन्होंने कहा की कश्मीर में भी कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के कंधे पर सिर रखकर जीत का दावा कर रही, उसकी (कांग्रेस) अपनी सीटें तो काफी कम हैं.
राजीव जेटली
भाजपा हरियाणा के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि, 'जहां-जहां पांव पड़े 'संतन' के वहां हुई कांग्रेस बंटाधार'. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने जितने झूठे वायदे किए हरियाणा की जनता उस झांसे में नहीं आई. उन्हें मालूम है की नरेंद्र मोदी की सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही हरियाणा का विकास संभव है.उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार ने जितना किसानों,जवानों और खिलाड़ियों के लिए काम किया, वहां की जनता सब देख रही थी.
राजीव जेटली से खास बातचीत (ETV Bharat) कुल मिलाकर देखा जाए तो हरियाणा के परिणाम ने इतना तो साफ जरूर कर दिया है कि, यदि कांग्रेस के दावे के अनुसार जाट नाराज थे तो नॉन जाट वर्ग ने पूरी एकता दिखाते हुए भाजपा के समर्थन में वोट किया. कहीं ना कहीं हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कनेक्शन रहा है जिसे खुद पीएम समय समय पर बताते भी रहे हैं. पीएम ने कहा भी था कि, जब वह भाजपा के प्रभारी थे तब कैसे हरियाणा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ प्रदेश में साइकिल पर घूम घूमकर पार्टी के काम में लगे रहते थे.।इन बातों को भी पार्टी के नेता जीत की जश्न में मंगलवार को भाजपा कार्यालय में याद करते हुए नजर आए. साथ ही जहां कार्यकताओं ने जितना जश्न जोरशोर से मनाया वहीं कांग्रेस की जलेबी का भी खूब 'मखौल' भाजपा नेताओं ने उड़ाया.
ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट (ETV BHARAT)