नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई अन्य नेता शामिल थे.
प्रतिनिधिमंडल के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमलोगों ने चुनाव आयोग के पास करीब 20 शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें से सात लिखित शिकातयें हैं, जो सात विधानसभा क्षेत्रों से मिली हैं.
पार्टी के अनुसार ऐसी मशीनें थीं जो गिनती के दिन 99% पर थीं और अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, इसलिए हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर सुरक्षित रखा जाए. पवन खेड़ा ने कहा कि हमने ईसीआई को यह भी बताया कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.
मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि उन्हें राज्य के अलग-अलग जगहों से शिकायतें मिली हैं, इसलिए पार्टी इन शिकायतों को इकट्ठा करने के बाद चुनाव आयोग के पास जाएगी.
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हीं बातों को दोहराया है. उन्होंने कहा कि वह हरियाणा चुनाव परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने जो सवाल उठाए हैं, उस पर हम विचार कर रहे हैं.