राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बीकानेर में बस और कार की टक्कर, हादसे में दंपती की मौत, हरियाणा के रहनेवाले थे दोनों - ROAD ACCIDENT IN BIKANER

शनिवार को बीकानेर में कोहरे के चलते सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गई. दोनों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे.

हादसे में 2 की मौत
हादसे में 2 की मौत (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 2:21 PM IST

बीकानेर. जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में झंझेऊ गांव के पास शनिवार को बस और कार की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसे में मारे गए पति-पत्नी थे. शनिवार को सुबह घने कोहरे के भिड़ंत में हरियाणा निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक हरियाणा पुलिस का जवान अजय और उसकी पत्नी नर्सिंग कर्मचारी नीतू के रूप में हुई है. वहीं घायल अभिषेक और रणजिता का श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक हरियाणा के महेंद्रगढ़ के निवासी थे. उन्होंने बताया कि कार में दो दंपति सवार थी जिसमें एक दंपती की मौत हो गई और दूसरी दंपती गंभीर घायल है.

जोरदार हुई आवाज :आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क पर कार और बस की टक्कर बहुत जोरदार थी और जिसकी चलते बहुत जोर से आवाज आई और आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी वहां पहुंचे. हालांकि लोगों ने तत्काल ही अपनी गाड़ी में सभी को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन कार में सवार दंपती अजय और नीतू की मौत हो गई जबकि दो घायलों को डूंगरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है.

पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड अपडेट : मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 14, DNA जांच से होगी अज्ञात मृतकों की शिनाख्त

दो थानों की पुलिस पहुंची : घटना की जानकारी मिलने के बाद सेरूणा थाना पुलिस के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई रविन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल भगवानाराम टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर लोगों से जानकारी ली. फिलहाल दोनों मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

Last Updated : Dec 21, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details