उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बुढ़ापे में पप्पू बनना चाहते हैं हरदा, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को लेकर बोले- हम ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टारों से काम चलाएंगे - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतारने वाले हरीश रावत इन दिनों विपक्ष पर अच्छे खासे हमलावर हो रखे हैं. एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने दिग्गजों की पूरी टीम मैदान पर उतार दी है, तो वहीं कांग्रेस ने अभीतक स्टार प्रचारकों की सूची तक जारी नहीं की है. इस पर हरीश रावत ने मजेदार जवाब दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि जरूरत पढ़ने पर कांग्रेस मैं हूं पप्पू" कैंपेन चलाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 3:21 PM IST

बुढ़ापे में पप्पू बनना चाहते हैं हरीश रावत.

हरिद्वार:उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना बोला. हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही ''मैं हूं पप्पू" अभियान शुरू करने जा रही है. हरीश रावत ने कहा कि गप्पू समाज के लिए खतरनाक होता है जबकि एक पप्पू जो अपनी मां का प्यार होता है उसको सब प्यार करना चाहते हैं और उसके साथ सब की शुभकामनाएं होती हैं. हमको पप्पू शब्द से कोई दिक्कत नहीं, मैं तो चाहता हूं इस बुढ़ापे में भगवान मुझे भी पप्पू बना दें.

इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है. जिसके लिए वह विपक्षी नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे घोड़े को दौड़ा रही है. आज देश की जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और इसको बचाने के लिए उसे बदलाव की आवश्यकता है.

वहीं हरीश रावत ने कहा कि गप्पू देश के लिए बहुत ही खतरनाक है, जबकि पप्पू सबका दुलारा होता है. गप्पू भाजपा को ही मुबारक हो. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस जल्दी ही "मैं भी पप्पू" अभियान की शुरुआत करेगी. हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस ही जीतेगी.

हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से पिछले पांच दिनों में जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है, उससे लगाता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादों और कार्य की बदौलत उन्हें सफलता हासिल होगी.

वहीं स्टार प्रचारकों पर हरीश रावत ने कहा कि इस समय स्टार अपने आप में जनता ही है. बाकी हम अपने अपने ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार से काम चलाएंगे, यह सब स्टार हैं हमारे हैं. कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल के भाजपा नेताओं के संपर्क होने की खबर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं. उनके पार्टी छोड़ने की बात पर यकीन नहीं किया जा सकता, ये खबरें भ्रामक हैं. हालांकि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सरीखे नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि वे तो पहले से ही आया राम गया राम रहे हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Mar 30, 2024, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details