हरिद्वार:उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना बोला. हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही ''मैं हूं पप्पू" अभियान शुरू करने जा रही है. हरीश रावत ने कहा कि गप्पू समाज के लिए खतरनाक होता है जबकि एक पप्पू जो अपनी मां का प्यार होता है उसको सब प्यार करना चाहते हैं और उसके साथ सब की शुभकामनाएं होती हैं. हमको पप्पू शब्द से कोई दिक्कत नहीं, मैं तो चाहता हूं इस बुढ़ापे में भगवान मुझे भी पप्पू बना दें.
इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है. जिसके लिए वह विपक्षी नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे घोड़े को दौड़ा रही है. आज देश की जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और इसको बचाने के लिए उसे बदलाव की आवश्यकता है.
वहीं हरीश रावत ने कहा कि गप्पू देश के लिए बहुत ही खतरनाक है, जबकि पप्पू सबका दुलारा होता है. गप्पू भाजपा को ही मुबारक हो. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस जल्दी ही "मैं भी पप्पू" अभियान की शुरुआत करेगी. हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस ही जीतेगी.