हरिद्वार: धर्मनगरी से पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में यात्रियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर एक परिवार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, हरिद्वार पुलिस की ओर से जारी एक अन्य वीडियो जारी किया गया है और पूरे मामले को लेकर सफाई दी गई है.
दरअसल, पहले वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने एक परिवार के साथ अभद्रता की और जब वहां मौजूद लोगों ने परिवार के साथ अभद्रता का विरोध किया तो नाराज पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सरेराह सड़क में मारपीट करते हुए परिवार के मुखिया को गाड़ी में डाला और थाने ले गए. ये वीडियो रविवार गंगा दशहरे के दिन का बताया जा रहा है.
परिवार की ओर से आरोप है कि वो गंगा स्नान करने आए हुए थे. तपती गर्मी में बच्चों ने पानी मांगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी की और पानी खरीदने लगे. तभी वहां पुलिस के दो जवान पहुंचे और गाड़ी का चालान काट दिया. इस दौरान गाड़ी मालिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालान न काटने की बात कही, इससे क्षुब्ध पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की.
पुलिस ने जारी किया वीडियो का पहला पार्ट: इस घटना का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जो वीडियो का पहला पार्ट बताया जा रहा है. हरिद्वार पुलिस की ओर से जारी इस पार्ट में पुलिस ने बताया कि परिवार ने गलत साइड में गाड़ी लगाई गई थी और बार-बार कहने के बावजूद भी गाड़ी स्वामी गाड़ी को नहीं हटा रहे थे. जब पुलिस ने उनका चालान काटा तो वो पुलिस से बदतमीजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
क्या कहती है पुलिस: ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा और वीकेंड के कारण लाखों की संख्या में यात्री पहुंच रहे थे. इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के हरिद्वार आने व जाने से हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त ट्रैफिक का दबाव था. अगर दो-चार मिनट ट्रैफिक रुक जाए तो सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग जाती है. ऐसे भारी ट्रैफिक के बीच ज्वालापुर क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग हरिलोक तिराहे पर मेरठ के यात्री ने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी.