उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार: यात्रियों और पुलिस के बीच झड़प, दो अलग-अलग वीडियो आए सामने, जानें सच्चाई - Clash between Police and Passengers - CLASH BETWEEN POLICE AND PASSENGERS

Video of clash between devotees and police in Haridwar रविवार को गंगा दशहरा पर हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. इस दौरान एक वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो यात्रियों और पुलिस के बीच झड़प का था. जिन लोगों के साथ झड़प हुई थी उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया. अब इसके जवाब में हरिद्वार पुलिस ने भी वीडियो जारी किया है. क्या था पूरा मामला और हरिद्वार पुलिस ने जवाबी वीडियो में क्या कहा है, पढ़िए ये खबर.

Video of clash
हरिद्वार श्रद्धालु पुलिस झड़प (Haridwar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 1:36 PM IST

यात्रियों और पुलिस के बीच झड़प के दो अलग-अलग वीडियो. (Haridwar Police)

हरिद्वार: धर्मनगरी से पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में यात्रियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर एक परिवार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, हरिद्वार पुलिस की ओर से जारी एक अन्य वीडियो जारी किया गया है और पूरे मामले को लेकर सफाई दी गई है.

दरअसल, पहले वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने एक परिवार के साथ अभद्रता की और जब वहां मौजूद लोगों ने परिवार के साथ अभद्रता का विरोध किया तो नाराज पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सरेराह सड़क में मारपीट करते हुए परिवार के मुखिया को गाड़ी में डाला और थाने ले गए. ये वीडियो रविवार गंगा दशहरे के दिन का बताया जा रहा है.

परिवार की ओर से आरोप है कि वो गंगा स्नान करने आए हुए थे. तपती गर्मी में बच्चों ने पानी मांगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी की और पानी खरीदने लगे. तभी वहां पुलिस के दो जवान पहुंचे और गाड़ी का चालान काट दिया. इस दौरान गाड़ी मालिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालान न काटने की बात कही, इससे क्षुब्ध पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की.

पुलिस ने जारी किया वीडियो का पहला पार्ट: इस घटना का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जो वीडियो का पहला पार्ट बताया जा रहा है. हरिद्वार पुलिस की ओर से जारी इस पार्ट में पुलिस ने बताया कि परिवार ने गलत साइड में गाड़ी लगाई गई थी और बार-बार कहने के बावजूद भी गाड़ी स्वामी गाड़ी को नहीं हटा रहे थे. जब पुलिस ने उनका चालान काटा तो वो पुलिस से बदतमीजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

क्या कहती है पुलिस: ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा और वीकेंड के कारण लाखों की संख्या में यात्री पहुंच रहे थे. इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के हरिद्वार आने व जाने से हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त ट्रैफिक का दबाव था. अगर दो-चार मिनट ट्रैफिक रुक जाए तो सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग जाती है. ऐसे भारी ट्रैफिक के बीच ज्वालापुर क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग हरिलोक तिराहे पर मेरठ के यात्री ने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी.

जब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का चालान किया तो यात्री अपनी गलती मानने के बजाय पुलिसकर्मियों पर भड़क गया और अभद्र भाषा में बात करने लगा. फिर अचानक उसने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. उस यात्री के पास पिस्टल भी थी, लेकिन वो उसका लाइसेंस भी नहीं दिखा पा रहा था और उल्टा पुलिस के साथ अमर्यादित तरीके से पेश आ रहा था.

पुलिस द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री धमकी देते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी से कहता है, 'तेरे से जो होता है कर ले'. सीओ ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है.

एसएसपी का बयान: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि, रविवार (16 जून) की दोपहर के समय में हरिलोक चौराहे के पास यह पूरा घटनाक्रम हुआ. उस वक्त पूरा फोर्स ड्यूटी पर लगा था. गंगा दशहरा के मौके पर काफी ज्यादा ट्रैफिक का दबाव था. ये यात्री गाड़ी सड़क के साइड में एक वाइन शॉप के पास खड़ी थी. मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर रविंद्र जोशी ने इनको हटाने का प्रयास किया. हटाने के लिए बार-बार आग्रह करने पर यात्री ने पुलिस के साथ अभद्रता की. इसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और उनके साथ भी अभद्रता की गई. यही नहीं, कार चालक के पास बिना लाइसेंस के पिस्टल भी पाई गई.

एसएसपी ने बताया कि वीडियो का दूसरा पार्ट हरिद्वार पुलिस की ओर से जारी किया गया है. जो भी घटनाक्रम हुआ जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यात्री द्वारा पुलिस के प्रति आक्रामकता दिखाई गई लेकिन पुलिस ने संयमित रहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है. जो उनके साथ अन्य परिजन थे उनको पूरे सम्मान के साथ वापस भेजा गया.

जो वीडियो यात्रियों द्वारा जारी किया गया है उसको बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, उस वीडियो में केवल इतना दिख रहा है कि पुलिस उनको थाने लेकर जा रही है लेकिन इससे पहले का वीडियो भी देखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर पैक हुआ हरिद्वार, गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

ABOUT THE AUTHOR

...view details