उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

एक देश, एक चुनाव का त्रिवेंद्र ने किया समर्थन, संसद गतिरोध पर विपक्ष को घेरा, राहुल पर साधा निशाना - HARIDWAR MP TRIVENDRA RAWAT

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डाम कोठी पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

HARIDWAR MP TRIVENDRA RAWAT
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2024, 8:33 PM IST

हरिद्वार:इन दिनों लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसी बीच उत्तराखंड लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक देश एक चुनाव पर बयान दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा देश की जनता चाहती है की बार-बार चुनाव नहीं होना चाहिए. इससे विकास कार्य, जनजीवन और बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होती है. इसे देखते हुए पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई. जिसमें पक्ष और विपक्ष के लोग मौजूद थे.

वहीं, संसद सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा लगाये गये आरोप पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा विपक्ष खुद ही सदन नहीं चलने देना चाहता है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा विपक्ष तरह-तरह के ड्रामे करता रहता है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कभी प्रियंका गांधी फिलिस्तीन सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचती है. कभी राहुल गांधी शिवजी की तस्वीर संसद में लहराते हैं. उन्होंने कहा विपक्ष लगातार इस तरह के काम करता रहता है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा विपक्ष को गरिमा का ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा विपक्ष लोकतंत्र में भी भरोसा नहीं करता है.

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत (ETV BHARAT)

हरिद्वार लोकसभा सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हरिद्वार लोकसभा के सभी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगी. सभी नगर निगम, पालिकाओं और पंचायतो में भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा निकाय चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा भाजपा बड़े अंतर से निकाय चुनाव जीतने जा रही है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है. यहां सर्व सम्मति से पार्टी संगठन फैसला लेता है.

बता दें हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज डाम कोठी पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया. साथ ही उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की.

पढे़ं-मातृसदन अनशन: खनन बंद के लिखित आदेश तक जारी रहेगा आंदोलन, संसद में मुद्दा उठाने वाले सांसद त्रिवेंद्र पर कही ये बड़ी बात


ABOUT THE AUTHOR

...view details