हरिद्वार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है. अमेरिका में राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार भी उन्होंने विदेश दौरे के दौरान बीजेपी संगठन और मोदी सरकार के खिलाफ की बयान दिए. राहुल गांधी के इन बयानों पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी प्रतिक्रिया आई है.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नाना जवाहरलाल नेहरू ने भी कश्मीर के मुद्दे को UNO के हवाले किया था. राहुल गांधी भी आज वही काम कर रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि यदि देश के खिलाफ कोई बात कहनी तो वो अपने घर (देश) में कहें. राहुल गांधी दुनिया में जाकर क्या बताना चाहते है. विदेश में राहुल गांधी के इस तरह के बयान देशवासियों का अपमान है.
गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर त्रिवेंद्र का बयान:वहीं राहुल गांधी के बयानों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. गिरिराज सिंह के इस बयान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गिरिराज सिंह ने क्या कहा उन्होंने सुना नहीं, लेकिन राहुल गांधी की इस तरह की हरकते सही नहीं हैं.