हरदोई:उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला का एक मात्रा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी की सबसे ऊंची चोटी यूनम पर चढ़ाई पूरी कर वहां तिरंगा फहराया है. अभिनीत ने लाहौल जिले के भरतपुर बेस कैंप से अभियान की शुरुआत की थी. उनके इस अभियान में पांच सदस्य शामिल थे, लेकिन खराब मौसम और स्वास्थ्य सही न होने के कारण चार सदस्यों को अभियान के दौरान बेस कैंप पर ही छोड़ना पड़ा.
हरदोई का लाल अभिनीत और लोकल गाइड ने इस अभियान को पूरा किया. पच्चीस सितंबर की रात को अभिनीत अपनी फाइनल चढ़ाई के लिए निकले और छब्बीस सितंबर को उसने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को 20300 फीट ऊंची चोटी माउंट यूनम पर फहरा दिया. साथ ही अभिनीत ने पर्यावरण बचाओ अभियान को गति देने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सकारात्मक संदेश भी दिया.
पर्वतारोही अभिनीत मोर्य (Video Credit; ETV Bharat) पर्वतारोही अभिनीत ने बताया कि, बेस कैंप पहुंचने के बाद उनके अभियान के अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण, उन्हें इस अभियान को अकेले ही पूरा करना पड़ा. हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पर्वतारोही को अभियान की सफलता पर बधाई दी. बता दें कि अभिनीत के इस अभियान पर जाने से पहले जिलाधिकारी ने उन्हें तिरंगा भेंट कर अपनी शुभकामनायें भी दी थीं.
बता दें कि, इससे पहले 22 अगस्त को साल 2023 में पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (ऊंचाई 18510फीट) पर तिरंगा फहराकर अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल किया था. वहीं अभिनीत की शानदार सफलता पर कोथावां विकास खंड के उनके गांव आंट-सांट में लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, देश का नाम किया रोशन