बीजापुर:बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. डीआरजी,कोबरा टीम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली का नाम सुधाकर उर्फ उंदाम है. पुलिस ने सुधाकर की गिरफ्तार पर आठ लाख रुपए का इनाम रखा था. सुधाकर पर 100 से ज्यादा नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
आठ लाख का इनामी नक्सली सुधाकर गिरफ्तार: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी जवानो की टीम और कोबरा बटालियान की टीम पुलिस के साथ अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान फोर्स जब गुंडम के पूवर्ती के जंगल में पहुंची तो जंगल में एक शख्स संदिग्ध हालत में नजर आया. फोर्स ने तुरंत मोर्चा लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जवानों ने जब पकड़े गए शख्स से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया शख्स कोई और नहीं बल्कि हार्डकोर नक्सली DVCM सुधाकर है. पकड़ा गए नक्सली पर 108 से ज्यादा स्थायी वारंट जारी थी.