दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Half day Leave in JK on Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. जम्मू कश्मीर सरकार ने इस मौके पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

ram mandir, representative photo
राम मंदिर, कॉन्सेप्ट फोटो

By PTI

Published : Jan 21, 2024, 6:46 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी और 'शुष्क दिवस' की घोषणा की. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, 'केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश (अपराह्न 02:30 बजे तक) घोषित किया जाता है.'

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का जिक्र करते हुए यह आदेश जारी किया. प्रशासन ने एक अन्य आदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शराब की दुकानों को 36 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की.

आबकारी विभाग के आयुक्त पंकज कुमार शर्मा ने रविवार को एक आदेश में कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को 'शुष्क दिवस' घोषित किया गया है और इस दिन खुदरा दुकानों को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी.'

अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने इसके लिए 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है. इस दौरान वह खाना नहीं खा रहे हैं. वह सिर्फ नारियल पानी पीकर रह रहे हैं. वह हर रोज गौ पूजा कर रहे हैं और दान भी कर रहे हैं. वह अलग-अलग मंदिरों में जाकर भी पूजा याचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : रामसेतु पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्पित किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details