हमीरपुर: जिले के थाना चिकासी के ग्राम रिहौटा निवासी रोहित पासवान (25 वर्ष) पुत्र मूलचंद्र पासवान थाना मझगवां क्षेत्र के ग्राम रावतन टोला निवासी, देवेंद्र राजपूत (27) पुत्र नारायणदास राजपूत महोबा के कस्बा पनवाड़ी निवासी को वैद्य उल्लू उर्फ हरदयाल अहिरवार ने शराब की लत छुड़ाने के लिए दवा पिलायी. इस दवा को पीने के बाद रिएक्शन हुआ और रोहित पासवान और देवेंद्र राजपूत की रविवार को मौत हो गयी.
पनवाडी पुलिस ने वैद्य उल्लू उर्फ हरदयाल अहिरवार को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. रोहित पासवान और देवेंद्र राजपूत की मौत से उनके घरों में मातम छा गया. ग्रामीणों के मुताबिक गांव का निवासी मूलचंद पासवान भूमिहीन है. उसकी तीन बेटी अनिता, सुनीता और भूरी हैं. उनकी शादी हो चुकी है और इकलौता पुत्र रोहित था. उसकी चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी. रोहित शराब पीने के आदी था, जिससे परिजन बहुत परेशान रहते थे.
वह जहां भी जाता था, वहां शराब पीकर बेसुध हो जाता था. शराब छुड़ाने के लिए के लिए परिजन उसको राठ रोड पर पावर हाउस के पास अपने एक वैद्य के मकान में ले गए. वहां वैद्य ने उसको शराब की लत छुड़ाने की दवा पिलाई. दवा पीते ही युवक बेहोश हो गया और जमीन पर लेट गया. इससे परिजन घबरा गए.