वाराणसी:ज्ञानवापी मूलवाद 1991 के मामले में आज सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट्रैक कोर्ट युगल शंभू की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान अंजुमन इंतजामिया कमेटी और इस मुकदमे के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अपनी बातें रखी. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आपको अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को करेगा.
लॉर्ड विश्वेश्वर बनाम अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी का मूल वाद 1991 का यह मुकदमा सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में चल रहा है. इस मामले में आज सुनवाई थी. विजय शंकर का रस्तोगी की याचिका पर अंजुमन की तरफ से अधिवक्ताओं ने कोर्ट में अपनी पूरी बात कर ली थी. मस्जिद कमेटी के वकील ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि ज्ञानवापी स्थित वजूखाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है. हाईकोर्ट में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने शपथ पत्र देकर कहा था कि वह पूरे परिसर में खुदाई करके मौजूद ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. इसलिए यहां पर खुदाई और पुनः सर्वे की मांग सरासर गलत है. फिलहाल मस्जिद कमेटी के वकील ने अपनी बातों को रखते हुए यह भी कहा था कि जो सर्वे हुआ था श्रृंगार गौरी मामले को लेकर, उसकी रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल कर दी गई है.