गुना: जिले के राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दशरथ मीना का नाबालिग पुत्र सुमित बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चा पिछले 3 घंटे से 39 फीट नीचे गड्ढे में फंसा हुआ है. उसकी स्थिति को देखते हुए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गुना के लिए रवाना हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही ऑक्सीजन की सप्लाई
बताया जा रहा है कि बच्चा अपने ही खेत में गिरा है. जेसीबी की मदद से बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर दो जेसीबी एवं एक पोकलेन मशीन से निरंतर गड्ढा किया जा रहा है. बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित है जिनके द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई बोरवेल में की जा रही है. इस घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.