मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

बोरवेल में अटकी सांसें! गुना में 39 फीट नीचे गड्ढे में फंसा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - GUNA CHILD FELL BOREWELL

गुना के पिपल्या गांव में 10 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया. SDRF और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है.

boy fell borewell Pipaliya village
गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 5:55 AM IST

गुना: जिले के राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दशरथ मीना का नाबालिग पुत्र सुमित बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चा पिछले 3 घंटे से 39 फीट नीचे गड्ढे में फंसा हुआ है. उसकी स्थिति को देखते हुए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गुना के लिए रवाना हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही ऑक्सीजन की सप्लाई
बताया जा रहा है कि बच्चा अपने ही खेत में गिरा है. जेसीबी की मदद से बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर दो जेसीबी एवं एक पोकलेन मशीन से निरंतर गड्ढा किया जा रहा है. बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित है जिनके द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई बोरवेल में की जा रही है. इस घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.

जेसीबी से किया जा रहा बच्चे का रेस्क्यू (ETV Bharat)

स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें.

खेत में पतंग उड़ाते समय गिरा बच्चा
विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि, ''पिपल्या गांव का रहने वाला एक 10 साल का बच्चा अपने खेत में पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चा 39 फीट नीचे फंसा हुआ है. मौके पर प्रशासन की पूरी टीम जेसीबी पोकलेन मशीनें मौजूद हैं. बच्चे को सही सलामत निकालने का प्रयास किया जा रहा है.''

Last Updated : Dec 29, 2024, 5:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details