सूरत: गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. वडोदरा डिविजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते साजिश का पर्दाफाश हो गया और हादसा होने से बच गया. जैसे ही मामले की जानकारी हुई वैसे ही जांच शुरू की गई और पता चला कि रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट और चाबियों को खोल दिया गया था. घटना के बाद सूरत ग्रामीण, सूरत ग्रामीण पुलिस एलसीबी, एसओजी, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की अलग-अलग टीमें बनाकर जांच की गई. इस जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. वहीं एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की
वडोदरा डिविजन ने यह भी बताया कि साजिश के तहत किसी अज्ञात शख्स ने यह हरकत की है. इस साजिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेल सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं.