जामनगर:गुजरात के जामनगर में गुरुवार रात गणेश उत्सव के दौरान प्रसाद खाने से करीब 100 बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
गुरुवार रात हापा इलाके में एल्गन सोसाइटी में गणेश उत्सव के दौरान मसाला चावल का प्रसाद खाने के बाद बच्चों को दस्त और उल्टी की समस्या होने लगी. खासकर बाल चिकित्सा वार्ड में जहां बड़ी संख्या में परिवारों के बच्चे आने के कारण अस्पताल मे बेड भी कम पड गए. परिणामस्वरूप, लोगों को अपने बच्चों का इलाज नीचे जमीन पर कराने के लिए मजबूर होना पड़ा.
घटना के बारे में सुनते ही जामनगर समस्त तलपड़ा कोली समाज के अध्यक्ष हितेश बांभनिया और नगरसेवक जितेंद्र शिंगाडा समेत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में बच्चों का हाल-चाल जानने पहुंचे.
गौरतलब है कि, जामनगर के हापा इलाके में एलिंगन सोसाइटी में गणेश पंडाल में प्रसाद के तौर पर लोगों को आलू के साथ चावल का प्रसाद बांटा गया था. वहीं, डॉक्टरों ने समय पर बच्चों का इलाज शरू कर दिया. स्वस्थ होने पर 48 बच्चों को आज दोपहर डिस्चार्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी सक्रियता दिखाई. फूड विभाग की एक टीम ने एलिंगन सोसायटी में आकर पानी, चावल और छाछ के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश: समोसा खाने से 27 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान तीन की मौत, ट्रस्ट प्रशासक गिरफ्तार