औरंगाबाद: शादी में आमतौर पर बारात में डीजे और डांस होता है. इस पर लाखों रुपये खर्च किए जाते है. लेकिन औरंगाबाद के एक युवक ने अपने एक फैसले से शादी को जीवन भर के लिए यादगार बना दिया है. वहीं, युवक के शादी की चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है.
शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हसपुरा के नरसन रोड में एक युवक ने शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शादी हसपुरा निवासी अनीश केशरी और आरा शहर निवासी सिमरन केशरी के बीच हुई. जहां शादी समारोह में शामिल हुए कुल 70 लोगों ने रक्तदान किया. इसमें दूल्हा ने 14वीं बार और दुल्हन ने 9वीं बार रक्तदान किया.
लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया:बता दें कि रक्तवीर योद्धा जिला स्तरीय कमिटी के सचिव अनीश केशरी ने अपने शादी के अवसर पर ड्रीम प्लेस हसपुरा के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजन किया था. इस शिविर में वर एवं वधू पक्ष के लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया.
ये लोग रहे शामिल:वर पक्ष से विजेता पटेल, शाहबाज मिन्हाज, शिक्षक दीपक कुमार, राजू भारती, अभय कुमार, निशांत कुमार, बबलू खान, राजकुमार, गोलू सत्या, मिथिलेश शर्मा एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया. वहीं, वधू पक्ष से लड़की की भाभी रेखा केशरी के साथ सुष्मिता केशरी, रजनी केशरी, हिमेश, अभिषेक, शशि एवं अन्य लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया.