दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी सरकार: गृह मंत्रालय - MANMOHAN SINGH MEMORIAL

गृह मंत्रालय ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम पर स्मारक बनाने की जगह को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है.

ormer-pm Manmohan Singh
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2024, 7:56 AM IST

Updated : 21 hours ago

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सूचित कर दिया गया.

इससे पहले कांग्रेस की ओर से जगह आवंटन को लेकर सरकार की आलोचना की गई. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अंतिम संस्कार के लिए उचित जगह आवंटन करने की मांग की थी. पत्र में कहा गया था कि ऐसी जगह आवंटित की जाए जहां स्मारक बनाया जा सके.

इस संबंध में मंत्रालय की ओर से देर रात एक विज्ञप्ति जारी की गई. इसका शीर्षक था, 'पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के संबंध में मामले के तथ्य'. इसमें मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और मनमोहन सिंह के परिवार को बताया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी.

गृह मंत्रालय ने कहा कि इस बीच अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं, क्योंकि एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है. इसके लिए जगह आवंटित की जानी है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का नेतृत्व करने वाले और आर्थिक सुधारों का श्रेय पाने वाले सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

वह 2004 से 2014 के बीच 10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न ढूंढ़ना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है. पार्टी ने यह मुद्दा तब उठाया जब गृह मंत्रालय ने कहा कि सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11.45 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- खड़गे का प्रधानमंत्री से आग्रह: मनमोहन की अंत्येष्टि ऐसे स्थान पर हो जहां स्मारक बन सके
Last Updated : 21 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details