नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद घटनाओं में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने ओडिशा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दो बटालियन को भारत-पाकिस्तान सीमा पर जम्मू क्षेत्र में तैनात करने का आदेश दिया है. दो बटालियन में 2,000 से अधिक जवान शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बीएसएफ जवानों की तैनाती का फैसला लिया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू क्षेत्र में हालिया आतंकवादी हमलों के मद्देनजर बीएसएफ की दोनों बटालियन को नक्सल विरोधी अभियान से हटाकर तत्काल जम्मू स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों बटालियन को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहले से अग्रिम मोर्चे पर तैनात बीएसएफ की जवानों के पीछे रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में तैनात किया जाएगा, ताकि सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ और जम्मू में आतंकवादी हमलों को रोका जा सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों बटालियन के जवानों को सांबा और जम्मू-पंजाब सीमा के पास तैनात किया जाएगा.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीते दिनों दिल्ली और जम्मू में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की दो बैठकों में जम्मू में बीएसएफ जवानों की तैनाती बढ़ाने पर जोर दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान तेज करने के लिए ओडिशा से बीएसएफ की दो बटालियन को छत्तीसगढ़ भेजा जाना था, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन दोनों बटालियन को अब जम्मू भेजा जा रहा है.