दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैसों के लिए मानवता भूल गया एंबुलेंस ड्राइवर, महिला-नवजात को सड़क पर छोड़ा - West Bengal News - WEST BENGAL NEWS

Ambulance Driver Drops Woman and Newborn On Road In West Bengal: पश्चिम बंगाल में सरकारी प्रसूति अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर ने कथित तौर पर अतिरिक्त पैसे न मिलने पर महिला, नवजात समेत तीन लोगों को बीच सड़क पर छोड़ दिया. महिला की मां की शिकायत के अनुसार, ड्राइवर ने घर तक जाने के लिए अतिरिक्त पैसे की मांग की. अस्पताल अधीक्षक ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही है.

Ambulance Driver Drops Woman and Newborn On Road In West Bengal
पीड़ित महिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 4, 2024, 5:30 PM IST

कटवा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में एंबुलेंस चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि अतिरिक्त पैसे न देने पर सरकारी प्रसूति अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने महिला, नवजात और महिला की मां को सड़क पर उतार ही दिया. पीड़ित महिला ने एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.

यह घटना पूर्व बर्धमान जिले के कटवा इलाके की है. नरगिस खातून का ससुराल कटवा के धरसौना गांव में है. प्रसव की तिथि नजदीक आने पर वह एक माह पूर्व अर्जुनडीह स्थित अपने पिता के घर आई थी. नरगिस को बीते गुरुवार को कटवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया और शनिवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद कटवा सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस से उसे घर ले जाने की व्यवस्था की गई.

अस्पताल से आते समय एंबुलेंस का चालक परिवार से अतिरिक्त पैसे की मांग करने लगा, जब उसे अतिरिक्त पैसे नहीं मिले तो उनसे महिला और नवजात समेत सभी को बीच रास्ते में ही एंबुलेंस से उतार दिया और छोड़कर अपने घर चला गया. एक स्थानीय व्यक्ति को घटना के बारे में पता चला और उसने कटवा अस्पताल अधीक्षक को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक ने दूसरी एंबुलेंस भेजी और दोनों महिलाओं और नवजात को उस एंबुलेंस से घर भेज दिया गया.

हमारे पास केवल 50 रुपये थे...
नरगिस की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि एंबुलेंस ड्राइवर को उन्हें अस्पताल से उनके घर ले जाना था, लेकिन पंचनंतला पहुंचने के बाद एंबुलेंस ड्राइवर आगे नहीं जाना चाहता था क्योंकि सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था. जब उन्होंने घर तक छोड़ने का अनुरोध किया, तो उसने अतिरिक्त पैसे मांगे. लेकिन, हमारे पास केवल 50 रुपये थे, हम उसे भुगतान नहीं कर सकते थे. इसलिए, हमें वाहन से उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अस्पताल अधीक्षक बिप्लब मंडल ने कहा कि महिला और नवजात को दूसरी एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया गया. घटना की जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-ममता के मंत्री की 'दबंगई,' महिला वन अधिकारी से की अभद्रता, छड़ी दिखाकर धमकाया!

ABOUT THE AUTHOR

...view details