कटवा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में एंबुलेंस चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि अतिरिक्त पैसे न देने पर सरकारी प्रसूति अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने महिला, नवजात और महिला की मां को सड़क पर उतार ही दिया. पीड़ित महिला ने एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.
यह घटना पूर्व बर्धमान जिले के कटवा इलाके की है. नरगिस खातून का ससुराल कटवा के धरसौना गांव में है. प्रसव की तिथि नजदीक आने पर वह एक माह पूर्व अर्जुनडीह स्थित अपने पिता के घर आई थी. नरगिस को बीते गुरुवार को कटवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया और शनिवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद कटवा सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस से उसे घर ले जाने की व्यवस्था की गई.
अस्पताल से आते समय एंबुलेंस का चालक परिवार से अतिरिक्त पैसे की मांग करने लगा, जब उसे अतिरिक्त पैसे नहीं मिले तो उनसे महिला और नवजात समेत सभी को बीच रास्ते में ही एंबुलेंस से उतार दिया और छोड़कर अपने घर चला गया. एक स्थानीय व्यक्ति को घटना के बारे में पता चला और उसने कटवा अस्पताल अधीक्षक को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक ने दूसरी एंबुलेंस भेजी और दोनों महिलाओं और नवजात को उस एंबुलेंस से घर भेज दिया गया.