दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए समय सीमा बढ़ी - jk government hospitals - JK GOVERNMENT HOSPITALS

Jammu Kashmir hospitals duty hours extends: जम्मू- कश्मीर में चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी की गई है. अब सरकारी सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने की समय अवधि में इजाफा कर दिया गया है.

Govt extends working days and duty hours in GMCs of J&K
सरकार ने जम्मू कश्मीर के जीएमसी में कार्य दिवस और ड्यूटी के घंटे बढ़ाए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 2:23 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी डेंटल कॉलेजों से संबद्ध सभी अस्पतालों में कार्य दिवस और घंटों के विस्तार की घोषणा की गई है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रोगी देखभाल में सुधार को लेकर यह बड़ा कदम उठाया गया है. इस संबंध में गुरुवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है.

इस आदेश के अनुसार श्रीनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकारी डेंटल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में डॉक्टरों के काम का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. हालांकि शनिवार को यह समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. हालांकि, इस नए कामकाजी घंटों में दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक भी रखा गया है.

अब श्रीनगर के एसएमएच अस्पताल, हड्डी और संयुक्त अस्पताल, छाती रोग अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी और लेल डेड अस्पताल आदि में शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इलाज किया जाएगा. पहले इन अस्पतालों की ओपीडी का समय सुबह करीब 11 बजे से दो बजे तक होता था. अब सरकार ने जो कदम उठाया है उससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अब मरीज बेहतर समय निर्धारित कर जीएमसी से संबद्ध अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं और इस सकारात्मक पहल से मरीज की देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी.

ये भई पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने बाल अधिकार आयोग गठन मामले में नोटिस जारी किया - JK High Court Notice

ABOUT THE AUTHOR

...view details