किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है सरकार: अर्जुन मुंडा - Union Minister Arjun Munda
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी से विशेष बातचीत में कहा कि सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए विशेष योजनाएं लेकर आई है, जो उनकी फसल से संबंधित होने वाली बीमारियों से उन्हें बचाएगी और आधुनिक तकनीक से संबंधित उन्हें काउंसिलिंग देगी. साथ ही झारखंड में स्पेनिश महिला से हुए दुष्कर्म के मामले में उन्होंने राज्य की सरकार की कानून व्यवस्था की आलोचना की. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से कही...
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को कहा कि आज हमारे मंत्रालय ने सेंट्रल इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया है, जो किसानों के संबंध में रीयल डाटा देगा और किसानों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस आधुनिक तकनीक से सैटेलाइट और रिमोट सेंसिंग के माध्यम से किसानों के खेत की एनालिसिस की जा सकती है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान जब अपने खेत से खड़ा होकर बात करेगा तो उसकी सारी जानकारी ये मशीन किसान को उस रियल डेटा के अनुसार मुहैया करवाएगी और यदि जरूरत समझी गई तो उसी के आधार पर किसान को तुरंत बीमा की सुविधा भी दी जायेगी. किसानों के आंदोलन दोबारा करने की चेतावनी पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों से बात करने के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं और सरकार ये हमेशा से कहती रही है कि किसानों के लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हमने किसानों को लेकर बहुत सारी योजनाएं दी हैं. किसान हमारे अन्नदाता हैं. चाहे किसान फसल बीमा योजना हो या फिर कुछ और, किसान के कल्याण के लिए मोदी सरकार हमेशा से योजनाएं लाती रही है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी सरकार ने कभी इतना नहीं किया था और मैं किसानों से भी कहूंगा कि शांति का रास्ता अपनाएं, उनकी बात हमेशा सुनी गई है, बातचीत से ही हमेशा हल निकलता है.
झारखंड में हुई स्पेनिश महिला के साथ दरिंदगी को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही निद्नीय घटना है. ये सीधे-सीधे मामला कानून व्यवस्था का है. राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने पर राज्य की सरकार को ध्यान देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस पर जिस तरह से सवाल उठाया जा रहा उससे राज्य की छवि खराब होगी.