छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, 5 लाख की दी आर्थिक सहायता, ईटीवी भारत की खबर का असर - IMPACT OF ETV BHARAT NEWS

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पद्मविभूषण तीजन बाई की हालत दिखाने के बाद शासन ने सुध लेते हुए आर्थिक सहायता की है.

financial assistance to Teejan Bai
तीजन बाई पर हरकत में सरकार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2024, 5:03 PM IST

भिलाई-छत्तीसगढ़ की गौरव कही जाने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई का स्वास्थ्य बेहद खराब है. जिसकी तस्वीर ईटीवी भारत ने दर्शकों तक पहुंचाई थी.जिसके बाद उनका हालचाल जानने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल उनके घर गनियारी पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंट किया. साथ ही साथ सीएम साय का संदेश तीजन बाई तक पहुंचाया.इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने तीजनबाई को 5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि दी. स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव और डोमन लाल कारसेवाड़ा भी मौजूद थे.

सीएम साय ने भेजा हालचाल जानने : स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तीजनबाई से मुलाकात के दौरान अपने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.इस दौरान श्यामबिहारी ने उनका हालचाल जाना साथ ही कहा कि मुझे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने आपका स्वास्थ्य और हालचाल जानने भेजा है.मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं मनेंद्रगढ़ से.आप हमारे छत्तीसगढ़ की गौरव रही हैं.मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.आपको कुछ भी तकलीफ हो तो बेझिझक मुझे बताएं.

तीजन बाई से मिले स्वास्थ्य मंत्री (ETV BHARAT)

तीजन बाई को पांच लाख का चेक सौंपा :इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तीजनबाई को पांच लाख का चेक सौंपा.साथ ही साथ भविष्य में किसी भी तरह की कोई तकलीफ ना होने का वादा किया. इस दौरान श्यामबिहारी ने कहा कि तीजनबाई के पेंशन से जुड़ी राज्य हो या केंद्र से आए जो भी जहां से आएगा वो करवाया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. इस दौरान पत्रकारों ने मंत्री से महज 2 हजार का पेंशन ना दे पाने को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में जो नियम बने है उसी के अनुसार जारी होता है.

तीजन बाई के चेक सौंपते मंत्रीजी (ETV BHARAT)

पेंशन की जैसी पात्रता होगी वो किया जाएगा. अगर समय पर नहीं होगा तो समय पर कराने की जिम्मेदारी सरकार की होगी.फिर भी मैं आप सभी के बात से सहमत हूं कि पेंशन की राशि कम है तो ऐसे कलाकारों के लिए एक बार फिर सरकार विचार करेगी.मैं मुख्यमंत्री जी से जाकर आग्रह करुंगा. जो भी केंद्र या राज्य सरकार की ओर से पद्मश्री या पद्मविभूषण को पेंशन मिलती है,उसकी सारी जवाबदारी राज्य सरकार की है -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

ईटीवी भारत ने दिखाई थी तीजन बाई की मौजूदा हालत :आपको बता दें कि पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की हालत की तस्वीर ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले दिखाई थी. तीजन बाई का हाल-चाल जानने के लिए ईटीवी भारत उनके घर पहुंचा था. जहां पर वो बेड पर ही पड़ी हुई थी. तीजन बाई के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उनकी बहू वेणु देशमुख ने कहा था कि हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन इलाज के लिए सरकार की तरफ से इंतजाम किए गए हैं.

14 दिसंबर को ईटीवी भारत तीजन बाई के घर गया था. उसमें उनकी बहू वेणु देशमुख का कहना है कि दो दिन पहले जिले की कलेक्टर उनके घर आई थी और जो भी सरकार के तरफ से सहायता हो सकती है वह देने का उन्होंने आदेश दिया है.वेणु देशमुख ने बताया कि पेंशन जो 8 महीने से रुकी हुई थी उसे रिलीज करने का आदेश कलेक्टर ने दे दिया है. साथ ही 50000 हजार का चेक उन्होंने मां को दिया है. साथ ही नियमित तौर पर एक चिकित्सा कर्मी की तैनाती उनके आवास पर की गई है जो लगातार उनके स्वास्थ्य निगरानी करेगी. वहीं अब तीजनबाई का स्वास्थ्य जानने के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीजनबाई के स्वास्थ्य में जल्द सुधार होगा और वो हमारे बीच पहले की ही तरह स्वस्थ्य होकर लौटेंगी.

तीजन बाई की जिला प्रशासन ने ली सुध, 9 माह से नहीं मिला पेंशन, इलाज में हो रही थी परेशानी
तीजन बाई की तबियत बिगड़ी, स्वास्थ्य पर नजर रखने टीम गठित
पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू, सीएम बघेल ने फोन कर पूछा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details