दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि - DELHI UNIVERSITY VACANCY

डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती होनी है. जानें अभ्यर्थी किस तरह कर सकते हैं आवेदन.

डीयू में शिक्षक पद पर भर्ती
डीयू में शिक्षक पद पर भर्ती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. नौकरी का ये मौका देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में है. डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकली हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू जल्द शुरू होने वाली है. अगर आप यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता रखते हैं तो ये वैकेंसी आपके लिए ही है.

दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर के 145, एसोसिएट प्रोफेसर के 313 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 116 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. कुल मिलाकर दिल्ली विश्वविद्यालय में 574 पदों पर भर्ती का मौका है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी जो 24 अक्टूबर तक चलेगी. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले 14 अक्टूबर को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा. इसमें Work with DU के विकल्प पर क्लिक करने के बाद वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन दिखेगा.

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर तीनों पदों को लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसमें ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखेगा जिस पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही किस विभाग व श्रेणी में कितने पद खाली हैं यह जानकारी भी अलग से तीनों पदों के बारे में दी गई है. दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी विभागवार खाली पदों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती (Etv bharat)

प्रोफेसर पद के लिए योग्यता-

  • जिस विषय में प्रोफेसर के पद पर आप आवेदन कर रहे हैं उस विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
  • किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त कॉलेज में शिक्षण एवं शोध का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
  • यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त शोध पत्रिकाओं एवं जनरल में कम से कम 10 शोध पत्र प्रकाशित होने चाहिए.

एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए योग्यता

  • संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज में शिक्षण कार्य का कम से कम आठ साल का अनुभव होना आवश्यक है.
  • शोध पत्रिकाओं एवं जर्नल में कम से कम सात शोध पत्र प्रकाशित होना आवश्यक है.

असिस्टेंटप्रोफेसर पद के लिए योग्यता

डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती (Etv bharat)
  • संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यूजीसी नेट या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सेट की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • शिक्षण कार्य के अनुभव की आवश्यकता नहीं है.

चयन की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन डीयू द्वारा निर्धारित 100 अंकों के आधार पर मूल्यांकन करके किया जाएगा जिससे चयन पात्रता निर्धारित की जा सके.


स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सूची की जाएगी तैयार

स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एक सूची तैयार की जाएगी. यह सूची निर्धारित मानदंडों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को दिए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 65 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंधित आवेदकों के लिए पांच अंकों की छूट भी दी जाएगी. यानि कि उनको 60 अंक प्राप्त करने पर ही सूची में जगह मिल जाएगी. सूची में जगह पाने वाले आवेदकों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती (Etv bharat)

एक पोस्ट के लिए कम से कम 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जहां कई अभ्यर्थी किसी विशिष्ट कैटेगरी में समान कटऑफ प्राप्त करेंगे ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फिर उनमें से अंतिम चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए दो हजार रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला अभ्यर्थियों के लिए 1500 रुपये और एससी व एसटी के लिए 1000 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.

इस तरह करें आवेदन
  1. 14 अक्टूबर से डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
  2. आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नया पंजीकरण के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक अनुभव व योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन आवेदन पूरा करें.
  4. निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गईं प्रतियां अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें.
  6. इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12वीं पास के लिए नौकरी का गोल्डन चांस, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, जल्द करें APPLY

Last Updated : Oct 12, 2024, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details