नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. नौकरी का ये मौका देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में है. डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकली हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू जल्द शुरू होने वाली है. अगर आप यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता रखते हैं तो ये वैकेंसी आपके लिए ही है.
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर के 145, एसोसिएट प्रोफेसर के 313 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 116 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. कुल मिलाकर दिल्ली विश्वविद्यालय में 574 पदों पर भर्ती का मौका है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी जो 24 अक्टूबर तक चलेगी. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले 14 अक्टूबर को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा. इसमें Work with DU के विकल्प पर क्लिक करने के बाद वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन दिखेगा.
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर तीनों पदों को लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसमें ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखेगा जिस पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही किस विभाग व श्रेणी में कितने पद खाली हैं यह जानकारी भी अलग से तीनों पदों के बारे में दी गई है. दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी विभागवार खाली पदों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
प्रोफेसर पद के लिए योग्यता-
- जिस विषय में प्रोफेसर के पद पर आप आवेदन कर रहे हैं उस विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
- किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त कॉलेज में शिक्षण एवं शोध का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त शोध पत्रिकाओं एवं जनरल में कम से कम 10 शोध पत्र प्रकाशित होने चाहिए.
एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए योग्यता
- संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है.
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज में शिक्षण कार्य का कम से कम आठ साल का अनुभव होना आवश्यक है.
- शोध पत्रिकाओं एवं जर्नल में कम से कम सात शोध पत्र प्रकाशित होना आवश्यक है.
असिस्टेंटप्रोफेसर पद के लिए योग्यता
- संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यूजीसी नेट या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सेट की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
- शिक्षण कार्य के अनुभव की आवश्यकता नहीं है.