दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड: सरकारी स्कूल के फंड के लिए लगाई 25 घंटे की योग क्लास - 25 Hours Continuous Yoga Class - 25 HOURS CONTINUOUS YOGA CLASS

25 Hours Continuous Yoga Class: एक सरकारी स्कूल के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से 25 घंटे की मैराथन योग क्लास लगाई. इसके साथ ही योग शिक्षक ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड. इस मैराथन योग क्लास के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी मौजूद थे. इस रिकॉर्ड योग शिक्षा के साक्षी बने अधिकारियों ने दो रिकॉर्ड दर्ज किए.

Etv Bharat
25 घंटे की योग क्लास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2024, 6:16 PM IST

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में एक योग शिक्षक कुशलप्पा गौड़ा जिस सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे, उसके विकास के लिए धन जुटाने के लिए 25 घंटे की मैराथन योग क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने खुद का और येनापोया संस्था के नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज कराया.योग सेशन में सबसे ज्यादा हेल्थ केयर प्रोफेशनल को शामिल कराने के लिए येनापोया मेडिकल कॉलेज इंस्टीट्यूट का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.

यह रिकॉर्ड योग 22 से 23 जुलाई 2024 तक मंगलुरु के येनापोया मेडिकल कॉलेज इंस्टीट्यूट के सिल्वर फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान आयोजित किया गया. योग शिक्षक कुशलप्पा गौड़ा ने बिना कोई ब्रेक लिए लगातार 25 घंटे 4 मिनट 35 सेकंड तक योग क्लास ली. जिसके लिए योग शिक्षक कुशलप्पा का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. योग प्रशिक्षण में 2,693 लोगों ने भाग लिया. योग क्लास में भाग लेने वाले सभी मेडिकल कर्मचारी हैं.

इस मैराथन योग क्लास के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि, इस रिकॉर्ड योग शिक्षा के साक्षी बने अधिकारियों ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो रिकॉर्ड दर्ज किए. कुशलप्पा के योग सेशन में सबसे ज्यादा हेल्थ केयर प्रोफेशनल ने भाग लिया. कुशालप्पा गौड़ा और येनेपोया संस्था ने ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

इस योग क्लास से मिले 2 लाख रुपए बेलथांगडी के मोगरू सरकारी स्कूल को दिए गए. इसके जरिए स्कूल के विकास के लिए फंड दिया गया है. इस बारे में बात करते हुए कुशालप्पा गौड़ा ने कहा, "बेलथांगडी तालुक के मोगरू सरकारी स्कूल के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए 25 घंटे लगातार योग प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया. इस योग शिक्षा से 2 रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, वह योग करके ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें:'जब तक बीजेपी है, तब तक कोई भी आरक्षण को...', राहुल गांधी पर भड़के अमित शाह, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details