नागपुर :सीमा शुल्क विभाग ने सुबह-सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. केरल के एक तस्कर को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस तस्कर के पास से 549 ग्राम की वजन की सोने की गेंद बरामद की गई. इस सोने की गेंद की कीमत 34 लाख रुपये है. बता दें, तस्कर शारजाह सोने की गेंद को अपने अंडरवियर के अंदर छिपा रखा था.
कस्टम टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट और एयर कस्टम्स यूनिट को गुप्त रुप से जानकारी प्राप्त हुई थी कि कतर एयरवेज की फ्लाइट नं. फ्लाइट QR 590 में सफर कर रहा एक यात्री सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा है. उस सूचना के आधार पर संदिग्ध तस्कर की तलाशी ली गई और पूछताछ की गई.