दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लड़की ने मछलियों से ढका बदन, रोड पर कैटवॉक कर दिखाया खास अंदाज, पर्स देख हो जाएंगे हैरान! - Viral Video - VIRAL VIDEO

Dress made By Fishes: आजकल फैशन के मायने पूरी तरह से बदल गए हैं. आज दुनिभर के लोग कुछ भी अजीब और ऊटपटांग ड्रेस पहन लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने बदन को मछलियों से ढका है.

लड़की ने मछलियों से ढका बदन
लड़की ने मछलियों से ढका बदन (Instagram @gofishingindonesia)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2024, 7:48 PM IST

नई दिल्ली:आजकल फैशन के मायने पूरी तरह से बदल गए हैं. आज दुनिभर के लोग कुछ भी अजीब और ऊटपटांग ड्रेस पहन लेते हैं. वहीं, फैशन इंडस्ट्री का हाल भी कुछ अलग नहीं हैं. आज एक से एक अजीब ड्रेस देखने को मिलती है. इतना ही नहीं इन ड्रेसों को ग्लैमर्स और स्टाइलिश माना जाता है. आपने अक्सर टीवी पर कई फैशन शोज में मॉडल्स को भी अजीबोगरीब कपड़े पहने देखा होगा.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने बदन को मछलियों से ढका है. इस वीडियो को देखर लोग हैरान हो गए. यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @gofishingindonesia पर हाल पोस्ट किया गया है.

मछलियों से ढका बदन
इस वीडियो में एक लड़की को रोड पर कैटवॉक करते देखा जा सकता है. लड़की ने मरी हुई मछलियों से अपने बदन को ढका हुआ है. मछलियों की मदद से उसने ड्रेस को बड़े ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया है. इस ड्रेस को पहनने के बाद वह लड़की किसी मॉडल से कम नहीं लग रही है.

मछली का पर्स बनाया
इतना ही नहीं उसने कंधे पर एक पर्स भी टांगा रखा है. हैरान करने वाली बात यह है कि उसका पर्स भी एक बड़ी मछली है. मछली का मुंह खुला हुआ है जिसमें पर्स की तरह कुछ भी रखा जा सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स उसके पहनावे और पर्स को देखकर हैरान हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
बता दें कि इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कहा कि इसमें कोई मजेदार बात नहीं है, ये बहुत बुरी हरकत है. वहीं, कुछ लोग तो बिल्ली को ही बुलाने लगे, उन्होंने कहा- जल्दी कोई बिल्ली को बुलाओ! एक अन्य यूजर ने कहा कि ये बकवास वीडियो है, इस तरह मासूम जीवों को नहीं मारना चाहिए था.

यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details