नई दिल्ली:आजकल फैशन के मायने पूरी तरह से बदल गए हैं. आज दुनिभर के लोग कुछ भी अजीब और ऊटपटांग ड्रेस पहन लेते हैं. वहीं, फैशन इंडस्ट्री का हाल भी कुछ अलग नहीं हैं. आज एक से एक अजीब ड्रेस देखने को मिलती है. इतना ही नहीं इन ड्रेसों को ग्लैमर्स और स्टाइलिश माना जाता है. आपने अक्सर टीवी पर कई फैशन शोज में मॉडल्स को भी अजीबोगरीब कपड़े पहने देखा होगा.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने बदन को मछलियों से ढका है. इस वीडियो को देखर लोग हैरान हो गए. यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @gofishingindonesia पर हाल पोस्ट किया गया है.
मछलियों से ढका बदन
इस वीडियो में एक लड़की को रोड पर कैटवॉक करते देखा जा सकता है. लड़की ने मरी हुई मछलियों से अपने बदन को ढका हुआ है. मछलियों की मदद से उसने ड्रेस को बड़े ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया है. इस ड्रेस को पहनने के बाद वह लड़की किसी मॉडल से कम नहीं लग रही है.