बेतिया: बिहार केबेतिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को अचरज में डाल दिया है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की ने आत्महत्या कर ली. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां ऑनलाइन कपड़ा खरीदने को लेकर मंगेतर के साथ युवती का विवाद हो गया और देखते ही देखते लड़की ने अपनी जान दे दी.
ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दे दी जान: वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय नवलपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया जीएमसी भेज दिया है. मृत युवती की पहचान थाना क्षेत्र के दूधियावां गांव निवासी विधा प्रसाद की पुत्री अमीषा कुमारी 21 वर्ष के रूप में हुई है.
लड़की के परिजन का बयान:अमीषा के चाचा प्रदीप प्रसाद ने बताया कि अमीषा की शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक निवासी जनक प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के साथ तय हुई थी. दोनों का इंगेजमेंट हो गया था. लड़के ने लड़की को गिफ्ट में मोबाइल दिया था. इंगेजमेंट के बाद से प्रतिदिन दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी. दोनों की शादी की तारीख 7 मार्च 2025 को होनी तय हो गई थी.
"अमीषा ने 250 रुपये का ऑनलाइन ड्रेस मंगाया था, जिससे उसका मंगेतर नीतीश नाराज हो गया और दोनों का फोन पर ही झगड़ा हो गया. लड़का बिना उसे बताए कपड़ा ऑर्डर करने को लेकर नाराज हो गया था."-प्रदीप प्रसाद, मृतका के चाचा