बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'मुझसे बिना पूछे ऑर्डर' 250 का ड्रेस ऑनलाइन मंगाने पर भड़का मंगेतर, युवती ने किया सुसाइड - suicide in Bettiah - SUICIDE IN BETTIAH

Suicide In Bettiah: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना आम बात है, लेकिन बेतिया में ऑनलाइन शॉपिंग के कारण एक लड़की ने अपनी जान दे दी.

suicide in Bettiah
बेतिया में युवती ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 8:02 AM IST

बेतिया: बिहार केबेतिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को अचरज में डाल दिया है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की ने आत्महत्या कर ली. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां ऑनलाइन कपड़ा खरीदने को लेकर मंगेतर के साथ युवती का विवाद हो गया और देखते ही देखते लड़की ने अपनी जान दे दी.

ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दे दी जान: वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय नवलपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया जीएमसी भेज दिया है. मृत युवती की पहचान थाना क्षेत्र के दूधियावां गांव निवासी विधा प्रसाद की पुत्री अमीषा कुमारी 21 वर्ष के रूप में हुई है.

लड़की के परिजन का बयान:अमीषा के चाचा प्रदीप प्रसाद ने बताया कि अमीषा की शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक निवासी जनक प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के साथ तय हुई थी. दोनों का इंगेजमेंट हो गया था. लड़के ने लड़की को गिफ्ट में मोबाइल दिया था. इंगेजमेंट के बाद से प्रतिदिन दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी. दोनों की शादी की तारीख 7 मार्च 2025 को होनी तय हो गई थी.

"अमीषा ने 250 रुपये का ऑनलाइन ड्रेस मंगाया था, जिससे उसका मंगेतर नीतीश नाराज हो गया और दोनों का फोन पर ही झगड़ा हो गया. लड़का बिना उसे बताए कपड़ा ऑर्डर करने को लेकर नाराज हो गया था."-प्रदीप प्रसाद, मृतका के चाचा

शादी से 5 महीने पहले क्यों लड़की ने की खुदकुशी:लड़की के चाचा ने आगे बताया कि उसने (मंगेतर) अमीषा को फोन पर कहा कि मुझे बिना पूछे हुए कपड़ा कैसे ऑनलाइन मंगवा ली. बात इतनी बढ़ गई थी कि लड़के ने लड़की से कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. तुम अभी ही मुझसे बिना पूछे ही अपने मन की कर रही हो तो बाद में क्या होगा. इसी बात से आहत होकर लड़की ने अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इधर सदर डीएसपी 2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

"इस मामले में अमीषा के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर लड़के और उसके परिवार वालों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मामले में जांच चल रही है."-अनुपम कुमार राय, नवलपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

NIT पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने क्यों की खुदकुशी? पढ़ें इनसाइड स्टोरी - AP Student Suicide In NIT Patna

पति ने पत्नी को पीटा तो उठाया खौफनाक कदम, दो बेटियों संग मौत को लगाया गले - suicide in motihari

Last Updated : Oct 6, 2024, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details