बीकानेर. जिले के पांचू थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक बच्ची के साथ तांत्रिक ने बड़ी ही क्रूरता पूर्वक हरकत करते हुए उसके शरीर को गर्म सलाखों से दाग दिया. दरअसल पीड़ित शरीर में आत्मा होने का डर दिखाते हुए तांत्रिक ने आत्मा को भगाने के नाम पर उपाय करने का बोलते हुए शरीर को कई जगह जलती सलाखों से दाग दिया. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता से अस्पताल में पर्चा बयान लिए और उसके बाद पांचू थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस कर रही जांच :पांचू थानाधिकारी रामकेस मीणा ने बताया कि बालिका के पर्चा बयान के आधार पर तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल तांत्रिक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किया जा रहे है. वहीं पूरे मामले पर अब एसपी तेजस्विनी गौतम ने थानाधिकारी और सीओ को गंभीरता बरतने और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की निर्देश दिए हैं.