राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

शरीर में आत्मा का डर दिखाकर तांत्रिक ने दिखाई क्रूरता, युवती के शरीर को गर्म सरियों से दागा - Girl burnt with hot rod - GIRL BURNT WITH HOT ROD

बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक तांत्रिक ने अंधविश्वास की हद पार करते हुए इलाज के नाम पर एक युवती को गर्म सलाखों से बुरी तरह से दाग दिया.

तांत्रिक ने दिखाई क्रूरता
तांत्रिक ने दिखाई क्रूरता (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 10:46 AM IST

Updated : May 10, 2024, 12:05 PM IST

बीकानेर. जिले के पांचू थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक बच्ची के साथ तांत्रिक ने बड़ी ही क्रूरता पूर्वक हरकत करते हुए उसके शरीर को गर्म सलाखों से दाग दिया. दरअसल पीड़ित शरीर में आत्मा होने का डर दिखाते हुए तांत्रिक ने आत्मा को भगाने के नाम पर उपाय करने का बोलते हुए शरीर को कई जगह जलती सलाखों से दाग दिया. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता से अस्पताल में पर्चा बयान लिए और उसके बाद पांचू थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस कर रही जांच :पांचू थानाधिकारी रामकेस मीणा ने बताया कि बालिका के पर्चा बयान के आधार पर तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल तांत्रिक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किया जा रहे है. वहीं पूरे मामले पर अब एसपी तेजस्विनी गौतम ने थानाधिकारी और सीओ को गंभीरता बरतने और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: पिता की मौत के गम में बेटे ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- नहीं कर सका पापा का सपना पूरा

तबीयत बिगड़ी तो गए तांत्रिक के पास : दरअसल युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. कई दिनों तक उसके स्वास्थ्य में गिरावट के बाद घर की महिलाओं ने उसे गांव में तांत्रिक के पास दिखाया. गांव के तांत्रिक देवीसिंह चौहान ने घर में पूजा करने की जरूरत बताई तीन दिन पहले घर में पूजा की गई. लेकिन पूजा के बाद भी जब उनकी बच्ची की तबीयत नहीं सुधरी तो तांत्रिक ने युवती के शरीर में आत्मा होने की बात कहते हुए युवती का इलाज करने के नाम पर मंगलवार को मंदिर में बने एक कमरे में ले जाकर पीड़िता के हाथ और पैर को कई जगह से लोहे की जलती सलाखों से दाग दिया.

Last Updated : May 10, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details