बेगूसरायः केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. शुक्रवार को उनके पूर्व सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर को धमकी भरा कॉल आया. पाकिस्तान से आए इस कॉल के बाद से भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर भयभीत हैं. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना और बेगूसराय एसपी से की हैं.
गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी : इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने सूचना दी है कि उनके व्हाटसएप पर एक कॉल आया था. जिसका नम्बर +92 से शुरु था. इस नंबर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अमरेंद्र कुमार अमर को जान से मारने की धमकी दी गई है. ऐसा उन्होंने लिखित व्हाटसएप किया है.
"नगर थाना के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. व्हाटसएप नंबर पर किसी की भी तस्वीर फेक ढंग से कोई भी लगा लेता है. इसलिए इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सारी जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी."- रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी मुख्यालय
पाकिस्तान नंबर से अंजाम भुगतने की धमकी :भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजकर 28 मिनट पर वो घर से कचहरी जाने के लिए निकल रहे थे. तभी उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने सबसे पहले किसी की गिरफ्तारी को लेकर बात की. उन्होंने जब फोन करने वाले से पूछा कि हमको पहचानते हो तो उसने कहा कि 'हां हम तुमको जानते हैं. तुम और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अंजाम भुगतने को तैयार रहो. तुम दोनो का बुरा हश्र होगा.'