बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा तो भड़के गिरिराज सिंह, कहा- 'राहुल गांधी बेचारे हैं' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Giriraj Singh : दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा, दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को कोई हरा नहीं सकता हैं. पढ़ें पूरी खबर

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 1:25 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया कुमार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी ने मनोज तिवारी को उतारा है, जो तीसरी बार हैट्रिक लगाने के लिए जोर शोर से जुटे हैं. लेकिन मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया 'प्लान' पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस को चैलेंज दे दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास न चेहरा है और न उम्मीदवार, राहुल गांधी बेचारे हैं, इसलिए रिजेक्टेड को लेकर झुनझुना बजा रहे हैं.

कांग्रेस पर भड़के गिरिराज सिंह : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है. चेहरे की कमी है, इसलिए जितने रिजेक्टेड हैं उन सब को लेकर झुनझुना बजा रहे हैं. जिसको जहां लड़ाना चाहे लड़ाए. दुनिया की कोई ताकत नहीं जो मनोज तिवारी को हराए.''

गिरिराज सिंह को कन्हैया का जवाब : गिरिराज के चैलेंज पर कन्हैया कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "ये बात तो उनके (भाजपा) ऊपर भी लागू होती है. बहुत सारे लोग थे जो कांग्रेस पार्टी में हार गए थे और अब भाजपा में उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जा रहा है. आपकी बात में सच्चाई होनी चाहिए, ईमानदारी होनी चाहिए. आप न्याय पूर्ण बात करें. आप ऐसी बात करें, जिससे जनता को हंसी न आएं. अब वे (गिरीराज सिंह) किस मुंह से ये बात कह रहे हैं?.

''जब वे खुद ही कांग्रेस के कई सारे हारे हुए नेता को ईडी और सीबीआई का डर दिखा कर बीजेपी में शामिल करा लिए. इसलिए ऐसे लोग भटकाने वाले बयान देंगे. इधर उधर की बात करेंगे, लेकिन हम रोजी-रोटी कपड़ा-मकान पर टिके रहेंगे. विकास की बात, न्याय की बात करेंगे. भटकाने के लिए दिया जा रहा है.''- कन्हैया कुमार, कांग्रेस उम्मीदवार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट

मनोज तिवारी पर क्या बोले कन्हैया कुमार? :वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी नेता मनोज तिवारी के खिलाफ उम्मीदवारी को लेकर कन्हैया ने कहा कि "कोई ना कोई सामने तो होगा ही. व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता विचार और मुद्दा महत्वपूर्ण होता है. जनता तय करेगी कि उन्होंने (मनोज तिवारी) कोई काम किया है या नहीं. दिल्ली में बीजेपी काम नहीं करती हैृ. सिर्फ और सिर्फ इंडिया ब्लॉक की पार्टियों को बिना वजह परेशान करती है."

कन्हैया ने कहा- 'BJP काम नहीं करती' :कन्हैया ने आगे कहा कि, जब कोई टूर्नामेंट होता है तो कोई न कोई सामने होता है. व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता विचार और मुद्दा महत्वपूर्ण होता है. 10 साल से वो सांसद है तो यहां कि जनता को वो बताएं कि उन्होंने क्या किया है?. जनता तय करेगी, जो वो सच कह रहे है तो जनता उन्हें आशीर्वाद देगी. दिल्ली में बीजेपी कोई काम नहीं करती है. ये लोग सिर्फ इंडिया ब्लॉक की पार्टियों को बिना वजह परेशान करती है.

''दिल्ली के मुख्यमंत्री को बिना वजह जेल में डाल दिया गया है, मंत्रियों को जेल में डाल दिया गया है. जो एक चुनी हुई सरकार है उसको अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. कही न कही ये दिल्ली का अपमान है. दिल्ली के आम लोगों का अपमान है. जो लोकतांत्रिक प्रकिया का मजाक उड़ाया गया है. इसलिए इन चीजों पर जनता सवाल जरूर पूछेगी और माननीय सांसद को इसका जवाब देना पड़ेगा.''- कन्हैया कुमार, कांग्रेस उम्मीदवार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट

कन्हैया 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य- मनोज तिवारी :वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट के बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, टुकड़े टुकड़े गैंग विचारों वाले कन्हैया कुमार 40 दिन के भ्रमण पर आये है. उन्हें हमारी नार्थ ईस्ट दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में 10 साल में हुए 14600 करोड़ के कामों पर नजर जरूर डालनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : 'लालू की अनुमति के बिना कांग्रेस न तो बिहार में मुस्कुराती है और न कराहती है', दिल्ली से कन्हैया के लड़ने पर JDU का तंज

ये भी पढ़ें : कन्हैया कुमार का टिकट कटा तो भड़क गई बेगूसराय की जनता, कहा- 'लालू-तेजस्वी के चलते..'

ये भी पढ़ें : जोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details