नई दिल्ली/गाजियाबाद: डायल 112 पर कॉल कर लोग पुलिस को मदद के लिए बुलाते हैं लेकिन इस 112 पर इन दिनों एक जूही नाम की लड़की ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. मामला गाजियाबाद कमिश्नरेट का है. यहां डायल 112 पर पुलिस को 29 बार जूही नाम की लड़की का कॉल आया जो अक्सर वीआईपी नंबर से कॉल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाती है. जानकारी के मुताबिक युवती फोन पर कहती है कि उसके साथ वारदात हुई है. पुलिस जब उसकी बताई लोकेशन पर पहुंचती है तो वहां कोई नहीं होता. पुलिस के मुताबिक अब तक करीब 25 बार से ज्यादा जूही नाम की लड़की का कॉल आ चुका है.
अब पुलिस को जूही की तलाश है, जिसने बार-बार पुलिस को कॉल कर परेशान कर रखा है. इस युवती ने पुलिस को बिना वजह सड़क पर दौड़ने के लिए मजबूर कर दिया है.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डायल 112 पर अलग-अलग दिनों में कॉल पुलिस को मिला, करीब 29 बार कॉल किया गया. कॉल करने वाली युवती ने बताया कि उसके साथ कुछ गलत हो गया है. कभी मंदिर, तो कभी किसी दूसरे स्थान पर पुलिस को बुलाया गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ नहीं पाया गया. पूछताछ करने पर भी वहां कोई वारदात होना नहीं प्रतीत हुआ. 29 में से 25 बार पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हर बार कॉल में कही गई बातें फर्जी साबित हुई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों तक पूरा मामला पहुंचा और जांच शुरू हुई.