नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने धौलाना से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक असलम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि 7 सितंबर 2022 को असलम चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी एग्रीमेंट के जरिए करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. यह जमीन गाजियाबाद के निवासी आदिल रजा की थी, जिससे जमीन छोड़ने के बदले असलम चौधरी ने दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी. इस मामले की जांच करते हुए 3 सितंबर 2023 को गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया और रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर सबूत मिले, जिसके बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी. इसके आधार पर गाजियाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने असलम चौधरी और उनके साथियों जुबेर टाटा और जुनैद टाटा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, असलम चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने 12 बीघे जमीन का फर्जी एग्रीमेंट बनाकर वाद दाखिल कर दिया था. पूर्व विधायक ने अपने बेटे सहित तीन साथियों के साथ मिलकर सात जुलाई 2022 को भूखंड पर पहुंचकर जमीन कब्जाने की कोशिश की थी. सूचना पाकर जमीन के मालिक आदिल राजा भी अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध जताया था. पुलिस के आने से पहले असलम चौधरी अपने साथियों समेत घटनास्थल से फरार हो गए. इस मामले को लेकर गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया और रिपोर्ट दर्ज करवाई. असलम चौधरी पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कल निकलेगा चेहल्लुम जुलूस, इन मार्गों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें डिटेल