गयाः बिहार में इन दिनों पुल ध्वस्त होने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ? आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लग रहा है कि लगातार पुल गिरने की घटनाओं के पीछ कोई गहरी साजिश है. उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार को बदनाम करने की नीयत से कोई इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
'जांच का विषय है':जीतन राम मांझी ने कहा कि ये चिंता का विषय तो है कि पुल गिर रहे हैं.क्यों पुल गिरे हैं तो ऐसा तो लगता है कि साहब उसमें खराब मटेरियल लगा होगा. लेकिन आज से एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिर रहा था, ये अभी क्यों गिर रहा है ? इसमें कहीं न कहीं हमको लग रहा है कि कोई साजिश तो नहीं है ? जान बूझकर लोग सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की बात करते हैं.'
'लगातार पुल गिर रहे हैं इसका मतलब हमको लगता है कि जान बूझकर कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन जो पुल गिरे हैं उनको लेकर सरकार अपनी तरफ से ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही आगे ऐसा न हो इसको लेकर भी सरकार सचेत है."जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
'NEET विपक्ष का बेवजह हंगामा': NEET पेपर लीक पर संसद में हुए हंगामे को लेकर जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही रोक देने से, हल्ला करने से या फिर पेपरों में बात कह देने से काम तो नहीं चलेगा. आप देख रहे हैं कि इस पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. भारत सरकार भी सख्त है. बिहार सरकार भी सख्त है."