मुंबई: अडाणी समूह के संस्थापक और उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को मुंबई में सागर बंगले पर पहुंचे और यहां महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. सीएम बनने के बाद सागर बंगला फडणवीस का नया आवास है. हाल में उन्होंने बंगले में प्रवेश किया है.
महाराष्ट्र में महायुति की दोबारा सरकार बनने के बाद उद्योगपति अडाणी ने पहली बार मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की.
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की पुनर्विकास परियोजना को अडाणी समूह द्वारा चलाया जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध किया है. वहीं, अडाणी के मामले को लेकर विपक्ष संसद में सवाल उठा रहा है. ऐसे में गौतम अडाणी और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच हुई मुलाकात की चर्चा हो रही है. हालांकि, मुलाकात को लेकर कोई आधाकारिक बयान सामने नहीं आया है.
जीत अडाणी का प्री-वेडिंग समारोह
गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की शादी से पहले उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया जाएगा. प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 और 11 दिसंबर को होगी. इसके लिए उदयपुर के 3 लग्जरी होटल बुक किए गए हैं. शादी समारोह में देश भर से 50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान शामिल होंगे. जीत अडाणी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से तय हुई है.