दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: गौतम अडाणी सागर बंगले पर पहुंचे, CM फडणवीस से की मुलाकात - GAUTAM ADANI

उद्योगपति गौतम अडाणी ने मुंबई में सागर बंगले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

Gautam Adani Meets Maharashtra CM Fadnavis at Sagar Bungalow in Mumbai
महाराष्ट्र: गौतम अडाणी सागर बंगले पर पहुंचे, CM फडणवीस से की मुलाकात (IANS / ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2024, 6:16 PM IST

मुंबई: अडाणी समूह के संस्थापक और उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को मुंबई में सागर बंगले पर पहुंचे और यहां महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. सीएम बनने के बाद सागर बंगला फडणवीस का नया आवास है. हाल में उन्होंने बंगले में प्रवेश किया है.

महाराष्ट्र में महायुति की दोबारा सरकार बनने के बाद उद्योगपति अडाणी ने पहली बार मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की.

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की पुनर्विकास परियोजना को अडाणी समूह द्वारा चलाया जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध किया है. वहीं, अडाणी के मामले को लेकर विपक्ष संसद में सवाल उठा रहा है. ऐसे में गौतम अडाणी और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच हुई मुलाकात की चर्चा हो रही है. हालांकि, मुलाकात को लेकर कोई आधाकारिक बयान सामने नहीं आया है.

जीत अडाणी का प्री-वेडिंग समारोह
गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की शादी से पहले उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया जाएगा. प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 और 11 दिसंबर को होगी. इसके लिए उदयपुर के 3 लग्जरी होटल बुक किए गए हैं. शादी समारोह में देश भर से 50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान शामिल होंगे. जीत अडाणी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से तय हुई है.

अडाणी मुद्दे पर संसद में हंगामा
अमेरिका की अदालत में रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडाणी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. हालांकि, अडाणी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है. मगर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडाणी पर लगे आरोपों की जांच और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इस मुद्दे पर संसद में भी हंगामा हंगामा देखने को मिला. विपक्ष अडाणी पर लगे आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहा है.

वहीं, कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी मंगलवार को जब संसद पहुंचीं, तो उनके बैग पर 'मोदी-अडाणी भाई-भाई' लिखा हुआ था. प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक इस सत्र में भाग नहीं लिया है. संसद में संसदीय नियमों के अनुसार काम नहीं हो रहा है."

इससे पहले, सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद परिसर में मोदी-अडाणी का मुखौटा पहने दिखे थे. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की इस हरकत को लोकतंत्र का अपमान बताया है.

यह भी पढ़ें-जर्मनी की नागरिकता और इस राज्य में बन बैठा एमएलए, होम मिनिस्ट्री ने कहा- विदेशी, हाईकोर्ट ने सुना दी सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details