दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हत्या के छह और डकैती के पांच केस, फिर होटल मालिक दी धमकी, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर - GANGSTER D K RAO

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंधेरी में एक होटल के मालिक को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है.

Gangster D K  Rao Arrested B
गैंगस्टर डी के राव गिरफ्तार (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 3:45 PM IST

मुंबई: अंधेरी स्थित एक होटल के मालिक को अपनी संपत्ति उसे बेचने और कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर रवि मल्लेश बोर्रा उर्फ ​​डी के राव और उसके छह साथियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा कि यहां स्थित 30 से अधिक कमरों वाले होटल को एक वरिष्ठ नागरिक चलाता है, जिसका इसे बेचने का कोई इरादा नहीं है, जबकि राव पिछले एक साल से उसे 2.5 करोड़ रुपये में इसे बेचने की धमकी दे रहा था.

बुजुर्ग व्यक्ति के पीछे पड़ा था गैंगस्टर
मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के एक अधिकारी ने बताया, "चूंकि होटल का मालिक एक वरिष्ठ नागरिक है और उसका बाकी परिवार बाहर रहता है, इसलिए हमें संदेह है कि राव को लगा कि वह एक आसान टारगेट है. अंधेरी में स्थित होटल का कारोबार अच्छा है और इसलिए वह बुजुर्ग व्यक्ति के पीछे पड़ा था."

राव के खिलाफ 41 मामले दर्ज
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि राव, जिसके खिलाफ 41 मामले दर्ज हैं उसने 90 के दशक में छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत की और बाद में शहर में जबरन वसूली करने के लिए कुख्यात छोटा राजन गिरोह में शामिल हो गया.

आरोपी के खिलाफ हत्या के छह के दर्ज
इसके बाद धारावी निवासी राव ने अपना खुद का गिरोह बना लिया. इस बीच वह राजन के प्रति वफादार रहा. राव के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या के छह, डकैती से संबंधित पांच और जबरन वसूली से संबंधित अन्य मामले शामिल हैं.

2022 में हाई कोर्ट से जमानत
अक्टूबर 2022 में डी के राव को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक संगठित अपराध मामले में जमानत दे दी थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सलाखों के पीछे से जबरन वसूली का आह्वान किया था और तब से वे बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- इस दिन पेश होगा सनातन बोर्ड के संविधान का मसौदा ? संतो ने किया ऐलान, बोले- मानवता के लिए जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details