रांची: पिछले दिनों झारखंड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पीड़िता अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गई. उन्होंने पूरे विश्व को अपना संदेश दिया है. नेपाल रवानगी से पहले पीड़िता ने बताया कि इस घटना के लिए भारत और यहां के लोगों को जिम्मेवार ठहराना बिल्कुल सही नहीं है. इस घिनौनी हरकत को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की घटना कहीं भी, कभी भी और किसी के भी साथ हो सकती है. इसके लिए भारत को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता.
अच्छे हैं भारत के लोग- गैंगरेप पीड़िता
पीड़िता ने कहा कि मैंने हंसडीहा में इस वजह से रात बीताने का फैसला लिया था क्योंकि वह जगह बेहद शांत था. बहुत खूबसूरत था. हमने सोचा था कि यहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा. मैं अभी भी कहती हूं कि इंडियन अच्छे हैं. यहां के लोग अच्छे हैं. मैं पिछले छह साल से वर्ल्ड टूर पर निकली हूं. छह माह से इंडिया में ट्रेवल कर रही हूं. मैंने इंडिया में करीब 20 हजार किलोमीटर ट्रेवल किया है. हर जगह सपोर्ट मिला है. मुसीबत की इस घड़ी में मुझे यहां के लोगों का पूरा सपोर्ट मिला. यहां की सरकार का भी सपोर्ट मिला. मैं वैसे सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुसीबत की घड़ी में मेरा साथ दिया. मैं कई अच्छी यादें लेकर इंडिया से जा रही हूं.
दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए मैसेज
पीड़िता ने उन सारी लड़कियों और महिलाओं के लिए मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बुरी यादों को भूला पाना तो मुश्किल है लेकिन यह सोचकर आगे बढ़ना होगा कि आगे बहुत कुछ करना है. बुरे अतीत को भूलाना होगा. उन्होंने अपनी तरह टूर पर निकले बाइकर्स के लिए कहा कि आप अपनी यात्रा जारी रखें. बिना किसी डर के आगे बढ़ते रहें.
नेपाल रवानगी से पहले पीड़िता ने दुमका के एसपी के साथ सेल्फी भी लिया. उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा. वर्ल्ड टूर पर अपने पति के साथ बाइक से निकली गैंगरेप पीड़िता ने जिस तरह का हौसला दिखाया है, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस मामले में अबतक तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार चल रहे शेष चार में से कुछ और के पकड़े जाने की सूचना है.